UKSSSC Recruitment 2025: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने ग्रुप C के तहत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 29 अप्रैल 2025 तक चलेगी।
इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार पदानुसार निर्धारित योग्यता और नियमों को ध्यान से पढ़ लें।
UKSSSC Recruitment 2025: पदों का विवरण
यूकेएसएसएससी के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 63 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदवार विवरण इस प्रकार है।
- असिस्टेंट अकाउंटेंट: 57 पद
- रिकॉर्ड कीपर/स्टोर कीपर: 1 पद
- ऑफिस असिस्टेंट III (अकाउंट्स): 4 पद
- कैशियर डाटा एंट्री ऑपरेटर: 1 पद
UKSSSC Recruitment 2025: शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में कॉमर्स से 10+2 या बैचलर डिग्री होनी चाहिए। वहीं टाइपिंग और MS ऑफिस का ज्ञान भी जरूरी है।
UKSSSC Recruitment 2025: उम्र सीमा
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 या 21 वर्ष (पदानुसार) और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार ऊपरी आयु में छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
UKSSSC Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जनरल व ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को 300 रुपये का शुल्क देना होगा। जबकि SC/ST/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये का शुल्क देना होगा।
UKSSSC Recruitment 2025: कब होगी परीक्षा?
UKSSSC द्वारा इस भर्ती के लिए 6 जुलाई 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा राज्यभर में निर्धारित केंद्रों पर ली जाएगी। प्रवेश पत्र परीक्षा से कुछ दिन पहले वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
UKSSSC Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
फिर उम्मीदवार मांगी गई सभी जानकारियां सही-सही भरें।
अब उम्मीदवार श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
इसके बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
फिर उम्मीदवार उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
HSRCL Recruitment 2025: रेलवे में मैनेजर पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 24-04-2025
BSSC Recruitment 2025: बिहार में सब-स्टैटिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आज से आवेदन, ये है प्रोसेस
अप्रैल 2025 में इन विभागों में होगी भर्ती, जानें Top 5 Govts Jobs के बारे में
रायपुर : प्रयोगशाला सहायक भर्ती के अंतिम परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें
फूड सेफ्टी ऑफिसर के 100 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, अंतिम तिथि 27-04-2025