महासमुंद. तुमगांव में एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से युवक घायल हो गया। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मामले को लेकर घायल युवक के भाई ने थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस को ऋषि कुमार साहू पिता रोमनाथ साहू ने बताया कि मेरा छोटा भाई रितेश साहू आदर्श कालोनी वार्ड नं. 1 तुमगांव में रहता है। वह 6 अगस्त की 7.45 बजे अपनी मोटर सायकल सुपर स्पेलेण्डर क्रमांक CG 06 GG 6430 से सूरज डोंगरे के मुर्गा दुकान में चिकन लेने गया हुआ था । जब वह तुमगांव घर आने के लिए बाइक मोड़ रहा था, तभी तुमगांव की ओर से कौंवाझर तरफ जा रहे मोटर सायकल का चालक सोमू धीवर ने अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर रितेश साहू को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया।
यह भी पढ़ें- बसना, पटेवा, पिथौरा में एक्सीडेंट के तीन मामलों में दंपत्ति समेत 4 लोग घायल
एक्सीडेंट करने से रितेश साहू के सिर, चेहरा में चोट लगी है तथा उसका मोटर सायकल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 125 (ए), 281बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।