Monday, January 20, 2025
HomeChhattisgarhयुवक की हत्या का मामला, शिनाख्ती के बाद पिता ने लिखाई रिपोर्ट

युवक की हत्या का मामला, शिनाख्ती के बाद पिता ने लिखाई रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. ग्राम बरेकेल कला में मिले युवक के शव की शिनाख्ती के बाद उसके पिता ने पटेवा थाने में एफआईआर दर्ज कराया है।
पटेवा पुलिस को प्रार्थी सुखराम यादव ने बताया कि वह ग्राम कसहीबाहरा थाना पिथौरा का निवासी है। 19 जनवरी को रात्रि करीब 8.30 बजे वह अपने घर में था, तभी उसकी बेटी धनेश्वरी यादव ने आकर बताया कि मोबाइल में एक लड़के का फोटो आया है, जिसकी हत्या हो गई है और वह भाई शिवा यादव जैसा दिख रहा है। जब प्रार्थी ने फोटो देखकर अपने बेटे शिवा यादव के रूप में उसे पाया।

इसके बाद प्रार्थी अपनी बेटी धनेश्वरी यादव, अपने भाई तेजराम यादव, सेवकराम यादव तथा सरपंच प्रतिनिधि युगलकिशोर यादव के साथ ग्राम बरेकेल कला गया, जहां आसपास उपस्थित गांववालों एवं पुलिस ने खुले मैदान से लगे हुए एक मकान के पीछे मिले शव को देखकर पहचानने कहा गया, जिस पर प्रार्थी, उसकी बेटी धनेश्वरी और भाईयों ने शव की शिवा यादव के रूप में पहचान की। उसके शरीर, चेहरे, सिर, गले में बहुत ज्यादा चोट का निशान था, उसके शरीर से बहुत सारा खून बहा था, जिससे उसके पहने हुए कपड़े काला जैकेट, सफेद शर्ट, नीला जींस में खून के निशान मौजूद थे । शव के पास सीमेंट कांक्रीट युक्त ईंट तथा उसके टुकड़े पड़े हुए थे, ऐसा लग रहा था कि जैसे उस पर सीमेंट कांक्रीट युक्त ईंट से वार कर हत्या की गई है।

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उसका लड़का शिवा 17 जनवरी की रात्रि 8 बजे घूमने जा रहा हूं कहकर निकला था। उसने उसी दिन ही सेकंड हैंड मोटर सायकल लिया था । पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular