महासमुंद. सड़क क्रॉस कर रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाप जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि 28 अगस्त की सुबह करीबन 5.45 बजे एनएच 53 नेशनल हाईवे हाडाबंद डबरी के पास अज्ञात वाहन के चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सोमनाथ विश्वकर्मा पिता केशव विश्वकर्मा (28 साल) निवासी घोड़ारी को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। गंभीर चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर आरोपी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 281, 106(1) BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें – बागबाहरा क्षेत्र में मारपीट के दो अलग-अलग मामले, 6 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज