MHA Jobs 2024: गृह मंत्रालय ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। अगर आप भी 1 लाख रुपए से ज्यादा की सैलरी वाली नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो तैयार हो जाएं। गृह मंत्रालय ने डायरेक्टोरेट ऑफ कोऑर्डिनेशन पुलिस वायरलेस (Directorate of Coordination Police Wireless) में कई पद पर वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जून, 2024 है।
इस भर्ती अभियान से कुल 43 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। पद विवरण के बारे में जानें तो इस अभियान के तहत असिस्टेंट कम्युनिकेशन ऑफिसर 08 पद, असिस्टेंट कम्युनिकेशन ऑफिसर 30 पद और असिस्टेंट के 05 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है।साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 56 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयनित उम्मीदवार को वेतन 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक मिलेगा।
उक्त पदों पर अभ्यर्थियों को चयन के लिए इंटरव्यू दिलाना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों के परफॉर्मेंस के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – टेक्निकल असिस्टेंट पद पर भर्ती के लिए खुल गया रजिस्ट्रेशन लिंक, 3446 पदों पर होगी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन होंगे