एक जून को छत्तीसगढ़ के इन स्थानों के लिए येलो अलर्ट, लू चलने की आशंका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर. छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर जारी है। हीट वेव के चलते सड़कें सुनसान हो जा रही है। रात में भी गर्म हवा के चलते लोग बेचैन है। तापमान के बढ़ने से लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। गुरुवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 47 डिग्री के करीब जा पहुंचा था। इधर आईएमडी रायपुर ने फिर एक बार 1 जून को दिन और रात हीट वेव चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। नागरिकों से एहतियात बरतने की अपील मौसम विभाग ने की है।

हीट वेव को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग ने 1 जून के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए प्रदेश के सरगुजा, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, सक्ति, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनादगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा और कवर्धा जिले के एक दो स्थानों पर हीट वेव चलने की आशंका व्यक्त की है।

राज्य में भीषण गर्मी और हीट वेव के चलते मौसम विभाग ने आम लोगों से अपील की है. कि दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकले। इसके साथ ही गर्मी और लू से बचने के लिए पानी और तरल पेय सेवन अधिक से अधिक करें। खासतौर पर दोपहर 12 से शाम 4 बजे की बीच धूप से बचें। लू से बचने के लिए हल्के रंग के कॉटन कपड़े पहने और शरीर को पूरी तरह से ढंक कर रखें।

यह भी पढ़ें – बच्चों के पत्थर फेंकने से गाड़ी का कांच टूटा, फिर शुरू हुआ दो पक्षों के बीच विवाद, मारपीट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now