सावधान रहें! महिला ने SMS में आए लिंक को टच किया और क्रेडिट कार्ड से उड़े 4.41 लाख रुपए, आरोपी ने ट्रांजेक्शन लिमिट भी बढ़ा दी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. सायबर पुलिस द्वारा ऑनलाइन, क्रेडिट कार्ड ठगी से बचने लगातार अभियान चलाकर लोगों को सावधान रहने के लिए जागरूक किया जाता है, लेकिन इसके बाद भी कई लोग ऑनलाइन फ्राड का शिकार हो जा रहे हैं। ऐसी ही एक घटना जिले के बागबाहरा में हुई है, जिसमें महिला के क्रेडिट कार्ड से 4.41 लाख रुपए से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। मामले को लेकर बागबाहरा थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कराया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट के बाद मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

बागबाहरा पुलिस ने बताया कि वार्ड क्र. 07 लालपुर रोड, बागबाहरा निवासी व एमबीए शिक्षित अवनी गंडेचा पति मितेश गंडेचा के क्रेडिट कार्ड से 4,41,743 रुपए की ठगी अज्ञात आरोपी ने कर ली। पुलिस ने आगे बताया कि महिला 12 जुलाई की रात्रि 10 बजे घर पर थी, उसी समय उसके मोबाइल में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल में SMS के माध्यम से AX-RKCOLS से www.rdrd.site- RKCOLLECTION लिंक भेजा, जिसे महिला ने टच कर दिया।

जैसे ही महिला ने लिंक को टच किया उसके IndusInd Bank बैंक के क्रेडिट कार्ड से कुल 4,41,743 रुपए अज्ञात आरोपी द्वारा निकाल लिए गए।

पुलिस ने बताया कि महिला के क्रेडिट कार्ड की लिमिट 4.15 लाख की थी, जिसे अज्ञात आरोपी द्वारा बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया गया है। इसे लेकर बैंक की तरफ से महिला को फोन में न कोई मैसेज न ही काल आया और न ही पिन वैरिफाई का मैसेज आया और क्रेडिट कार्ड से 4,41,743 रुपए की राशि आहरण कर दिया गया।

प्रार्थी महिला के अनुसार उसके खाते में ट्रांजेक्शन करने से पहले बैंक द्वारा हमेशा काल करके जानकारी प्राप्त किया जाता है, लेकिन इतनी बड़ी राशि का ट्रांजेक्शन करने के पूर्व बैंक द्वारा उससे कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई। इस मामले की शिकायत के बाद बागबाहरा थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 319(2) ,318(4) BNS, 66 – D आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

यह भी पढ़ें –  बड़ी कार्रवाई, ड्रम में मिला 4.50 लाख का गांजा, मध्य प्रदेश का आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now