महासमुंद. जमीन बंटवारे की बात को लेकर ग्राम नवाडीह कसेकेरा में महिला और उसके बेटे-बहू के साथ तीन लोगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। कोमाखान थाने में आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम नवाडीह कसेकेरा समारीबाई पटेल पति बाबूलाल पटेल, उसके बेटे वासुदेव पटेल और बहू गुंजा पटेल के साथ तीन लोगों ने मारपीट की।
पुलिस के अनुसार महिला ने रिपोर्ट लिखाई है कि 9 जुलाई की शाम करीब 6 बजे मेरे देवर मनीराम पटेल एवं उसके बेटे पन्नालाल, किशन पटेल ने मुझसे जमीन का बंटवारा नही दिए कहा। इस पर महिला ने कहा कि आप लोगों को तो पहले ही जमीन का बंटवारा दे दिया गया है। इस पर तीनों आरोपी महिला को गालियां और जान से मारने की धमकी देते हुए डंडे से मारपीट करने लगे।
जब महिला की बहू गुंजा पटेल और बेटा वासुदेव पटेल बीच बचाव करने आये बहू गुंजा पटेल के साथ भी पन्नालाल एवं किशन पटेल ने हाथ मुक्का से उसके बायें गाल में मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें – महिला से भतीजे और उसकी पत्नी ने मारपीट की