महासमुंद. पिथौरा थाना अंतर्गत लाखागढ़ में एक युवक और उसके दोस्त की 3 लोगों ने मिलकर पिटाई कर दी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
पुलिस को वार्ड नं 10 लाखागढ निवासी संजय रात्रे पिता हेमु रात्रा ने बताया कि 4 अगस्त को मैं अपने दोस्त संतोष प्रजापति के साथ अपने घर लाखागढ़ जा रहा था कि करीबन 12.40 बजे रवि देवांगन के दुकान के सामने रूका था, वहां पर पहले से बैठे विदेशी यादव ने कहा कि मेरे घर की शादी में क्यों नहीं आए, इस पर मैने कहा कि क्यों आऊंगा। इसी बात पर विदेशी यादव एवं उनके साथ में बैठे विनोद यादव , संजय यादव ने एक राय होकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं डंडे से मुझे एवं मेरे दोस्त संतोष के साथ मारपीट किया।
मारपीट से प्रार्थी को हाथ, मुंह, नाक एवं पेट में चोट लगी है, एवं उसके दोस्त संतोष नाक, मुंह हाथ में चोटें आई है। प्रार्थी ने बताया कि बीचबचाव करने आई मेरी दीदी सरिता रात्रे के साथ भी आरोपियों ने वाद विवाद, गाली गलौज किया। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें – जुआ खेलने के दौरान पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद, मारपीट