महासमुंद. पिथौरा के ग्राम ठाकुरदिया खुर्द में टंकी से पानी गिरने की बात को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद शुरू होने के बाद जमकर मारपीट होने की घटना सामने आई है। इस घटना में दोनों पक्षों के पांच लोगों चोटें आई है। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर पिथौरा थाने में आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि ठाकुरदिया खुर्द की श्रीमती अहिल्या सिन्हा पति अर्जुन सिन्हा ने रिपोर्ट लिखाई है कि करीबन 7 बजे मेरे पड़ोसी लालचंद पटेल के सिंटैक्स का पानी मेरे घर में गिर रहा था।
जब उन्हें घर में पानी गिराने से मना किया तो आरोपी लालचंद पटेल, गणेशिया पटेल, हेमलता पटेल ने गालियां देते हुए मेरे घर के सामने आकर आज तुम लोगों को जान से मारकर खतम कर देंगे, कहते हुए लालचंद पटेल ने मेरे पति अर्जुन सिन्हा को टंगिया से सिर में एवं हेमलता पटेल ने मुझे फावड़ा के बेट से सिर में मारा। वहीं गणेशिया पटेल गाली गलौज कर और मारो कह रही थी। प्रार्थिया ने बताया कि मारपीट करने से मेरे पति को सिर में काफी चोटें आई है। जिन्हें उपचार हेतु शासकीय अस्पताल पिथौरा में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें – बाड़ी में पेशाब करने से मना किया तो तीन लोगों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी
वहीं दूसरे पक्ष की हेमलता पटेल पति खीरसागर पटेल ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि 22 जुलाई को करीब 07 बजे हमारे छत का पानी घर के आगे-पीछे गिर रहा था, जिसके लिये पड़ोसी अहिल्या सिन्हा ने पीछे तरफ पानी मत गिराओ, हमारे बाडी में पानी जाता है कहकर झगडा विवाद शुरू कर गाली गलौज किया। रही थी।
वहीं अर्जुन सिन्हा , चेतन सिन्हा, हीरालाल सिन्हा ने भी हमारे तरफ पानी गिराते हो कहकर भी गाली गलौच करते आज तुम लोगों को जान से मारकर खतम कर दूंगा कहा। इसके बाद आरोपी अर्जुन सिन्हा, चेतन सिन्हा ने मेरे पिताजी लालचंद को डंडे से, हीरालाल ने सब्बल से सिर को मारा। मारपीट के दौरान मेरे पिता के दाहिने घुटने के नीचे, बांये हाथ के अंगूठा, पेट में भी काफी चोटें आई है। वहीं चेतन सिन्हा ने डंडे से मेरे मुझे सिर, दाहिने हाथ, बांये पैर में मारपीट किया, वहीं बीच बचाव करते समय मेरी मां गणेशिया पटेल के बांये हाथ के ऊंगली में चोट आई है। पुलिस ने दोनों ही पक्षों की रिपोर्ट पर एक दूसरे खिलाफ धारा 109, 115(2), 296, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।