महासमुंद. निर्वाचन प्रमाण पत्र को वायरल करने से मना करने पर सरपंच पति के साथ दो लोगों ने मारपीट कर दी। मामला सांकरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने रिपोर्ट के बाद विवेचना में लिया है।
पुलिस को नीलांबर पटेल पिता बलदेव पटेल निवासी ग्राम लोहरीनडोंगरी ने बताया कि मेरी पत्नी सुलोचना पटेल वर्तमान में ग्राम पिपरौद पंचायत की सरपंच है। वर्ष 2020 का निर्वाचन प्रमाण पत्र में सरपंच सुलोचना पटेल पति नीलांबर पटेल के स्थान पर पति बलदेव पटेल लिखा होने की बात को लेकर 1.09.24 को गांव के ओमप्रकाश पटेल एवं उसके लड़के किशोर पटेल द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र को मोबाईल में वायरल करने से मेरे द्वारा मना किया गया।
जिस पर आरोपी ओमप्रकाश पटेल एवं किशोर पटेल द्वारा एक राय होकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने हाथ में रखे डंडे से मारा। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें – महतारी वंदन योजना की राशि को लेकर अहम खबर, इस दिन जारी करेंगे सीएम साय