महासमुंद. जिले की पुलिस ने ग्राम बरेकेल कला में हुई हत्या व झलप मे हत्या के प्रयास के 2 मामलो का खुलासा किया है। दोनों ही मामले से जुड़े आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने झलप में चोरी की नीयत से हत्या का प्रयास किया था, वहीं बरेकेल में विवाद के चलते युवक की हत्या कर दी थी।
पटेवा पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि सौरभ गोयल पिता महावीर गोयल ग्राम झलप के घर 15 जनवरी को एक अज्ञात व्यक्ति चोरी करने की नीयत से मुख्य दरवाजा का कुंडी तोड़कर घुसा, जिसका प्रार्थी ने जब विरोध किया तो आरोपी ने चाकू से प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया। इस मामले में धारा 331(4), 331(5), 307 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था।
वहीं हत्या के मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि 19 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात पुरूष का शव ग्राम बरेकेल कला के एक मकान व खुले मैदान के पास पड़ा है, जिसके शरीर, चेहरे, सिर, गले में बहुत ज्यादा चोट का निशान, उसके शरीर से बहुत सारा खून बह चुका था। अज्ञात मृत पुरूष की शिनाख्त शिवा यादव पिता सुखराम यादव निवासी ग्राम कसहीबाहरा थाना पिथौरा जिला महासमुंद के रूप में की गई। हत्या के इस मामले में मृतक के पिता सुखराम यादव की रिपोर्ट पर थाना पटेवा में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपी को ऐसे पकड़ा
विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा दोनों घटनास्थलों का बारीकी से निरीक्षण कर आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज देखा गया तथा मुखबिर को सक्रिय कर अज्ञात आरोपी के बारे में पतासाजी की जा रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदेही रामेश्वर सोनवानी को लगातार ग्राम झलप क्षेत्र में घटना स्थल के आस पास देखा गया है। जिस पर पुलिस की टीम के द्वारा मुखबीर के निशानदेही पर मौका ग्राम लामीडीह से रामेश्वर सोनवानी पिता केजऊ राम सोनवानी (24 वर्ष) से पूछताछ की।
आरोपी ने बताया कि करीबन चार-पांच वर्ष पहले आरोपी रामेश्वर सोनवानी झलप के अमित क्लाथ स्टोर्स में काम करता था, उसके घर को जानता था। जहां से चोरी की रकम मिलने की संभावना पर 14 जनवरी को रायपुर से झलप आया और रात्रि में ही महावीर गोयल के घर में चोरी करने के नीयत से दीवाल को फांदकर महावीर गोयल के घर के छत में छिप गया था और सुबह महावीर गोयल का मार्निंग वॉक पर प निकला तो दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर महावीर गोयल के बेटे सौरभ गोयल को चाकू दिखाया।
जब सौरभ गोयल द्वारा विरोध किया गया तो उसके दोनों हाथ के कलाई में चाकू से वार कर भाग गया। आरोपी द्वारा सौरभ गोयल से झूमा झटकी करते समय काला रंग का जैकेट पहना था उसे अपनी पहचान छिपाने के लिए झलप स्कूल के बाजू वाले खाली मैदान में फेंककर बस में बैठकर रायपुर चला गया ।
पुलिस को आरोपी ने बताया कि इसके बाद फिर आरोपी रामेश्वर सोनवानी 17 जनवरी को रायपुर से बस में बैठकर टोल प्लाजा ग्राम झलप आया था। 17-18 जनवरी की मध्य रात्रि ग्राम कसहीबाहरा निवासी शिवा यादव,जो कि उसका पूर्व परिचय था, अपनी मोटर सायकल से टोल झलप आया हुआ था। जहां दोनों मिले थे। शिवा यादव ने आरोपी को सेकंड हैंड मोटर सायकल कमांक सीजी 06 जीजे-0816 को दिखाकर खरीदना बताया।
दोनों शराब पीने के बाद मोटर सायकल से ग्राम लामीडीह, कसहीबाहरा होते हुए ग्राम पचरी के रास्ते ग्राम बरेकेल कला स्कूल के सामने खुला मैदान में जाकर बैठकर बीड़ी पीने लगे। इसी दौरान दोनों के बीच में बातचीत करते करते विवाद शुरू हो गया और आरोपी रामेश्वर सोनवानी द्वारा क्रांकीट युक्त ईंट से शिवा यादव की आंख व चाकू से शिवा यादव के गला में वार कर हत्या कर दी और शव को मैदान के पास बने घर के पीछे घसीटकर ले जाकर रख दिया। फिर वह मृतक के मोटर सायकल से चाकू एवं 1 नग मोबाईल को लेकर रायपुर चला गया। रायपुर जाने के दौरान रास्ते में चाकू को फेंक देना बताया।
पुलिस ने आरोपी रामेश्वर सोनवानी पिता केजऊ राम सोनवानी द्वारा घटना प्रयुक्त बैग, गमछा, जैकेट, कटर तथा हत्या के घटना में प्रयुक्त चाकू, जैकेट, घटना के समय पहना जूता, घटना के समय प्रयुक्त मोबाईल तथा मृतक का मोटर सायकल, मोबाइल जब्त किया गया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 331(4), 331(5),307, 103(1) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर जेल भेजा गया।