महासमुंद. नगर के कुम्हारपारा पारा में एक व्यक्ति द्वारा शराब पीने के लिए पैसा देने से मना करने पर दो लोगों ने जमकर मारपीट कर दी और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि वार्ड नं 25 कुम्हार पारा निवासी डोमन कुमार साहू (38) के साथ दो लोगों ने मारपीट कर दी। 2 मार्च को दोपहर करीब 3.20 बजे बजे आरोपी सुनील सोनी और बल्ला कुमार ने डोमन कुमार को रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे, लेकिन नहीं देने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का डंडा से मारपीट कर मोबाइल को तोड दिया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 119(1), 296, 3(5), 351(2)-बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है.