Monday, January 20, 2025
HomeAstrologySaptahik Rashifal: ये हैं इस सप्ताह की लकी राशियां, पढ़ें 16 दिसंबर...

Saptahik Rashifal: ये हैं इस सप्ताह की लकी राशियां, पढ़ें 16 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 का साप्ताहिक राशिफल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Saptahik Rashifal: इस सप्ताह का राशिफल मेष से मीन राशियाें के लिए कैसा रहने वाला है। इससे जानने के लिए पढ़ें अपना साप्ताहिक राशिफल सोमवार 16 दिसंबर से रविवार 22 दिसंबर 2024। (Weekly Horoscope 16 December to 22 December 2024)।

साप्ताहिक मेष राशिफल (Aries Weekly Horoscope)

साप्ताहिक मेष राशिफल 16 से 22 दिसंबर के अनुसार नया सप्ताह मेष राशि वालों के लिए शानदार रहने वाला है। अपने करियर-कारोबार में मनचाही प्रगति और सफलता मिलने के योग हैं। कुल मिलाकर करियर के मोर्चें पर यह सप्ताह मेष राशि वालों के अनुकूल है। अतिरिक्त आय के स्रोत बनेंगे। कारोबार में मनचाहा लाभ होगा। सप्ताह के आखिरी भाग में आपको अपने व्यापार-व्यवसाय को आगे बढ़ाने और उससे जुड़ी नीति-नियम आदि की समीक्षा करने का मौका मिलेगा। यदि आपने किसी प्रकार का कोई लोन लिया है तो इस सप्ताह आप मुक्ति पा सकते हैं। इस सप्ताह आप अपने समय और ऊर्जा का प्रबंधन करने में कामयाब रहते हैं तो सफलता आपके कदम चूमेगी। यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस सप्ताह किसी इष्ट-मित्र या प्रभावी व्यक्ति की मदद से आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है। परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों को सप्ताह के पूर्वार्ध में ही शुभ समाचार मिल सकता है। साप्ताहिक राशिफल के अनुसार नए सप्ताह में लव पार्टनर के साथ आपके रिश्ते और भी ज्यादा प्रगाढ़ होंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। साप्ताहिक राशिफल के अनुसार नए सप्ताह के उत्तरार्ध में स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आपको मौसमी बीमारी के चलते शारीरिक और मानसिक पीड़ा का अनुभव हो सकता है।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल (Taurus Weekly Horoscope)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 16 से 22 दिसंबर के सप्ताह में वृषभ राशि वाले लोग इस सप्ताह दिल की बजाय दिमाग से ज्यादा काम लेते हुए नजर आएंगे। किसी भी कार्य को करते समय आप उससे होने वाले हानि-लाभ पर ज्यादा फोकस करेंगे। आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके अनुकूल है। सप्ताह की शुरुआत से ही आपको करियर-व्यापार-व्यवसाय में विश्वसनीय लोगों का सहयोग मिलने लगेगा। बिजनेस की दृष्टि से सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले आखिरी भाग ज्यादा ही शुभ रहेगा। इस दौरान आप अपने व्यापार-व्यवसाय को विस्तार देने की योजना पर काम कर सकते हैं। यदि आप विदेश में करियर या व्यापार-व्यवसाय के लिए प्रयास कर रहे हैं तो सप्ताह के अंत तक आपको इससे जुड़ी कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। विदेश से जुड़े काम करने वालों को विशेष लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे। इस दौरान समाजसेवा या राजनीति से जुड़े लोगों को कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह के पूर्वार्ध में संतान से जुड़ी किसी बड़ी समस्या का समाधान निकल आने पर आप प्रसन्न रहेंगे। इस दौरान आपको न सिर्फ बाहर वालों का बल्कि घर-परिवार का भी पूरा सहयोग मिलेगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी। सिंगल लोगों की लाइफ में मनचाहे व्यक्ति की एंट्री हो सकती है। सेहत को लेकर चल रही दिक्कतों को यदि इग्नोर कर दें तो सोमवार से रविवार के सप्ताह में स्वास्थ्य सामान्य रहने वाला है। स्फटिक के शिवलिंग की पूजा करें।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Gemini Weekly Horoscope)

साप्ताहिक मिथुन राशिफल के अनुसार सोमवार से रविवार के सप्ताह में मिथुन राशि वालों के लिए आपाधापी की स्थिति रहेगी। इस सप्ताह आपको निजी और व्यावसायिक कार्यों को पूरा करने के लिए लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा शुभ और लाभदायक रहेगी। यदि आप राजनीति से जुड़े हैं तो इस सप्ताह लोगों के बीच अपनी साख को बढ़ाने का अवसर मिलेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह के मध्य का समय अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान बाजार में आई तेजी का लाभ उठाने में आप कामयाब हो सकते हैं। सट्टा लॉटरी से दूर रहें। धन कमाने के लिए ईमानदारी का रास्ता चुनें। सप्ताह के आखिरी हिस्से में आपकी आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।  साप्ताहिक राशिफल 16 दिसंबर से 22 दिसंबर के सप्ताह की शुरुआत में करीबी व्यक्तियों के साथ मेल-मिलाप संभव है। यदि आपका कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है तो आपसी समझौते से समाप्त हो सकता है। इस दौरान स्वजनों के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। धार्मिक-मांगलिक कार्यों में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस सप्ताह आप अपनी सूझबूझ से विरोधियों को भी अपने पाले में लाने में कामयाब होंगे। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का अवसर प्राप्त होगा।

साप्ताहिक कर्क राशिफल (Cancer Weekly Horoscope)

इस सप्ताह आपको स्वजनों का अपेक्षाकृत कम सहयोग मिलेगा। सप्ताह की शुरुआत में अचानक से कुछ बड़े खर्च आने से आपका बजट गड़बड़ा सकता है। किसी प्रिय व्यक्ति के साथ कुछ चीजों को लेकर गलतफहमियां पैदा हो सकती है। साप्ताहिक कर्क राशिफल के अनुसार नया सप्ताह कर्क राशि वालों के लिए मिश्रित फलदायक है। करियर-व्यापार-व्यवसाय में आने वाली अड़चनों के चलते आपका मन खिन्न रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र में किसी के साथ वाद-विवाद होने की आशंका है। कार्यक्षेत्र में अचानक से कुछ बड़े बदलाव होने के कारण आपको कठिनाई का अनुभव हो सकता है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपको अपने विरोधियों से खूब सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने कागजी काम पूरा करने में किसी भी प्रकार ही लापरवाही करने से बचना होगा वर्ना परेशानियां होंगी। पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो भागीदारी के मामलों को लेकर तनाव बना रह सकता है। इस दौरान कोई भी बड़ा फैसला आवेश में आकर लेने से बचें। उच्च शिक्षा और रोजी-रोजगार के लिए प्रयासरत लोगों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें। सप्ताह के उत्तरार्ध में घर के किसी बुजुर्ग व्यक्ति की स्वास्थ्य को लेकर मन चिंतित रह सकता है।

सिंह साप्ताहिक राशिफल (Leo Weekly Horoscope)

सप्ताह की शुरुआत किसी प्रिय व्यक्ति से जुड़े शुभ समाचार से होगी, जिससे घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। इस सप्ताह आप सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। आपका भूमि-भवन या वाहन क्रय करने का सपना पूरा हो सकता है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति के योग बनेंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। साप्ताहिक सिंह राशिफल के अनुसार 16 से 22 दिसंबर का सप्ताह आपके लिए शुभता और सौभाग्य लिए हुए है। इस सप्ताह आपके कार्यों से बाधाएं दूर होती हुई और मनोकामनाएं पूरी होंगी। यदि आप पार्टनरशिप में व्यापार-व्यवसाय करते हैं तो आपको इस सप्ताह बड़ी सफलता और लाभ की प्राप्ति होगी। व्यापार-व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्राएं शुभ होंगी। इस सप्ताह आपके प्रभावी लोगों के साथ संबंध बनेंगे, जिनकी मदद से आपको भविष्य में लाभ की योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। आपकी योजनाएं सफल होती हुई नजर आएंगी। संस्थान, समाज और घर-परिवार में आपके प्रयासों और फैसलों की तारीफ होगी। यह सप्ताह मीडिया जगत से जुड़े लोगों, पीआर और मार्केटिंग का काम करने वालों के लिए अत्यंत ही शुभ साबित होगा। सोमवार से रविवार के सप्ताह में स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

कन्या साप्ताहिक राशिफल (Virgo Weekly Horoscope)

कन्या साप्ताहिक राशिफल के अनुसार यदि आप किसी कार्य विशेष के लिए ऋण या किसी व्यक्ति विशेष से धन उधार लेने के लिए प्रयासरत हैं तो आप असफल हो सकते हैं। आपके अपने भी आर्थिक मदद के बदले कोई बड़ा काम करवाने की शर्त आपके सामने रख सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को सप्ताह के उत्तरार्ध में कुछेक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको लोगों की छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचते हुए अपने लक्ष्य पर फोकस करना उचित रहेगा। नया सप्ताह कन्या राशि वालों के लिए मिलाजुला रहेगा। इस सप्ताह आपको किसी भी कार्य में लापरवाही बरतने से बचना चाहिए क्योंकि आधे-अधूरे मन से किया गया प्रयास असफल साबित हो सकता है। इसके चलते आपके बनते काम भी बिगड़ सकते हैं।सप्ताह के मध्य में आपको लंबी या छोटी दूरी की यात्रा पर अचानक निकलना पड़ सकता है। यात्रा के दौरान अपको अपनी स्वास्थ्य और सामान का खूब ख्याल रखने की आवश्यकता रहेगी। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाने के लिए इस सप्ताह कन्या राशि के लोगों को कूल रहना होगा। आप विरोधियों पर भी काबू पाने में कामयाब हो जाएंगे। कुल मिलाकर आपकी बात और व्यवहार से ही रिश्ते बनेंगे और बिगड़ेंगे। प्रेम संबंध में दिखावा करने से बचें और बहुत सोच-समझकर इससे जुड़ा कोई फैसला लें।

यह भी पढ़ें – कर्क में वक्री हुए मंगल इन राशियों की टेंशन बढ़ाएंगे

तुला साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal)

तुला साप्ताहिक राशिफल 16 से 22 दिसंबर के अनुसार नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। मनचाही जगह पर तबादले हो सकते हैं। पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। लेखन कार्य से जुड़े लोगों जैसे पत्रकार, स्क्रिप्ट राइटर या शोधकर्मियों के लिए भी शुभ साबित होगा। इन लोगों का लेखन और अध्ययन आदि के प्रति रूझान बढ़ेगा। जीवन में नए अवसरों के द्वार खुलेंगे। इस सप्ताह भाग्य आपके दरवाजे पर आकर दस्तक देगा लेकिन आपको उसका लाभ उठाने के लिए दूसरे पर निर्भर रहने के बजाय खुद के परिश्रम पर यकीन रखना होगा। जो जातक लंबे समय से विदेश में जाकर उच्च शिक्षा या व्यापार-व्यवसाय का सपना संजोए हुए थे, उन्हें बड़ी सफलता मिल सकती है। विदेश से जुड़े व्यापार-व्यवसाय के लिए यह सप्ताह शुभ होगा।तुला साप्ताहिक राशिफल के अनुसार यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल है। घरेलू जीवन का अधिकांश समय धार्मिक कार्यों में बीतेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में घर में धार्मिक-मांगलिक कार्य में शामिल होने का अवसर मिलेगा। भाई-बहनों और माता-पिता के साथ आपके संबंध मधुर बने रहेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी प्रिय व्यक्ति के आगमन से खुशियों का माहौल बना रहेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर गिफ्ट मिल सकता है। नए सप्ताह में तुला राशि वालों की स्वास्थ्य सामान्य बनी रहेगी।

साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal)

वृश्चिक के लिए 16 से 22 दिसंबर का समय मिलाजुला साबित होगा। इस सप्ताह आपको जीवन में किसी भी प्रकार का रिस्क लेने या फिर नियम-कानून को तोड़ने से बचना चाहिए वर्ना आपको बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। नौकरीपेशा व्यक्ति को इस सप्ताह अपना कार्य किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की बजाय खुद बेहतर तरीके से करना चाहिए वर्ना गलतियां होने पर वरिष्ठ अधिकारियों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। यदिे आप व्यापार से जुड़े हैं तो आपको इस सप्ताह बाजार में खुद की साख को बनाए रखने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी चुनौती मिल सकती है। मार्केट में फंसा धन निकालने को लेकर चिंतित रहेंगे। इस सप्ताह किसी भी कार्य की पूर्ति के लिए झूठ का सहारा न लें वर्ना अपमानित होना पड़ सकता है। भावनाओं में बहकर अथवा दबाव में आकर क्रोधित होने की गलती बिल्कुल न करें अन्यथा लंबे समय तक कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाना पड़ सकता है। किसी वरिष्ठ व्यक्ति अथवा इष्टमित्र की मदद से स्वजनों के साथ उपजी गलतफहमियां दूर हो सकती हैं। प्रेम संबंध में फूंक-फूंक कर कदम आगे बढ़ाएं।

धनु साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal)

धनु साप्ताहिक राशिफल 16 से 22 दिसंबर के अनुसार आर्थिक संकट से बचने के लिए धन का प्रबंधन करके चलें और सोच-समझकर पैसा खर्च करें। इस सप्ताह अपने रिश्तों को बेहतर बनाए रखने के लिए और गलतफहमियों को दूर करने के लिए संवाद का सहारा लें और लव पार्टनर या लाइफपार्टनर की भावनाओं की कद्र करें। धनु राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। धनु राशि के लोगों को इस सप्ताह आलस्य से बचने की जरूरत रहेगी। सप्ताह की शुरुआत से आप पर निजी और पेशेवर जिम्मेदारियों का अतिरिक्त बोझ बना रहेगा, जिसे आपको बेहतर तरीके से निभाने की जरूरत रहेगी। इस सप्ताह आपको तमाम आलोचनाओं को दरकिनार कर अपने काम को बेहतर तरीके से करना होगा। नौकरी अथवा व्यवसाय में बदलाव जैसे बड़े निर्णय को लेने से बचना चाहिए क्योंकि अभी समय आपके अनुकूल नहीं है। इस सप्ताह धनु राशि वालों को जीवन में आने वाली तमाम समस्याओं का हल निकालने के लिए चिंतन करने की जरूरत रहेगी। तमाम प्रयासों के बावजूद करियर में आपको औसत परिणाम मिल रहे हों। सेहत की दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय आपके लिए थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। ऐसे में इस दौरान बेवजह का तनाव न लें और अपनी दिनचर्या के साथ खानपान सही रखें।

मकर साप्ताहिक राशिफल (Makar Saptahik Rashifal)

मकर राशि वालों के लिए भी यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। इस सप्ताह मकर राशि के जातकों का अपनों के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है। परिवार या फिर प्रेम संबंध से जुड़ी समस्या को सुलझाते समय अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें वर्ना बात बनने की बजाय और ज्यादा बिगड़ सकती है। जीवनसाथी की स्वास्थ्य भी आपकी चिंता का विषय बनी रहेगी। मकर राशि के जातक इस सप्ताह गलत कार्यों से धन अर्जित करने या अधूरे कार्य को पूरा करने की कोशिश करेंगे तो परेशानी झेलेंगे। यदि आप किसी के साथ साझेदारी में कोई व्यवसाय प्रारंभ करने की योजना बना रहे हैं तो इससे संबंधित कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले अपने शुभचिंतकों की राय अवश्य लें। प्रतिदिन ध्यान करें। सप्ताह के प्रारंभ में ही कुछेक बड़े खर्च सामने आ सकते हैं, जिनके चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता है। इस दौरान घर की मरम्मत, बच्चों की शिक्षा, अथवा किसी के इलाज के लिए जेब से अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों पर सप्ताह की शुरुआत से ही मिले हुए टारगेट को पूरा करने की चुनौती बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र पर सीनियर और जूनियर से अपेक्षाकृत सहयोग और समर्थन न मिलने कारण मन खिन्न रहेगा।

साप्ताहिक कुंभ राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal)

साप्ताहिक कुंभ राशिफल के अनुसार यह सप्ताह कुंभ राशिवालों के लिए शुभ और लाभकारी है। लंबे समय से जिन अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए आप प्रयासरत थे, वह इस सप्ताह किसी इष्टमित्र अथवा प्रभावी व्यक्ति की मदद से पूरा हो जाएगा। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होगी। आय के नए स्रोत बनेंगे। पद-प्रतिष्ठा से सम्मान आदि की प्राप्ति से आपका जोश और पराक्रम बढ़ा रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर बड़ी धन राशि खर्च कर सकते हैं। इस दौरान भूमि-भवन अथवा वाहन सुख की प्राप्ति संभव है। धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता बढ़ेगी। इस दौरान अचानक से किसी तीर्थ स्थल की यात्रा के योग बनेंगे। कोर्ट-कचहरी में निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है। आत्मीय रिश्तों में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा। और उसके साथ सुखद पल बिताने का मौका मिलेगा। मित्रों और परिजनों का सहयोग मिलने पर आपका मन प्रसन्न रहेगा। दांपत्य जीवन में मिठास बनी रहेगी।

मीन साप्ताहिक राशिफल (Meen Saptahik Rashifal)

मीन साप्ताहिक राशिफल के अनुसार यह सप्ताह मीन राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा। सप्ताह के शुरुआत से ही आपको कार्यों में मनोकूल सफलता और लाभ की प्राप्ति होगी। इस सप्ताह आपको अपने करियर-व्यापार-व्यवसाय को आगे बढ़ाने के बड़े अवसर मिलेंगे। इष्टमित्रों, उच्चाधिकारियों और परिजनों का सहयोग मिलेगा। कार्यों को समय पर बेहतर तरीके से पूरा कर पाने में सफल होंगे। सप्ताह के मध्य में पदोन्नति से संबंधित शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रही अड़चनें दूर होंगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। अपने व्यापार-व्यवसाय को आगे बढ़ाने के अवसर मिलेगा। बिजनेस से जुड़ी कोई बड़ी डील कर सकते हैं। इस सप्ताह स्थायी संपत्ति या भौतिक सुख-साधनों की प्राप्ति के पूरे योग बन रहे हैं। आपकी धार्मिक और सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी रह सकती है। आप पर धर्मगुरु की विशेष कृपा बरस सकती है। यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल साबित होगा। लाइफ पार्टनर के साथ सुखद पल बिताने के अवसर मिलेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में परिवार संग पिकनिक-पार्टी का प्रोगाम बन सकता है।

यह भी पढ़ें –Shani Gochar 2025: अगले साल शनि बदलेंगे राशि, इन 2 राशियों पर शुरू होगी शनि ढैय्या, जानें क्या होगा असर?

Weekly Horoscope 16 December to 22 December 2024, साप्ताहिक राशिफल 16 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular