रत्न ज्ञान: ज्योतिष के अनुसार जिन जातकों की ग्रह दशा बिगड़ी हुई है, तो उसी ठीक करने के लिए रत्न धारण करने पर विचार किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के अनुसार उनके अनुकूल रत्नों का वर्णन है, जिनमें से एक रत्न मोती भी है। मोती का संबंध चंद्र से माना गया है। माना जाता है कि मोती धारण करने से कई लाभ होते हैं। जीवन में सुख-समृद्धि, तरक्की, मानसिक शांति की प्राप्ति होती है। मोती रत्न धारण करने के कुछ नियम भी होते हैं जिससे इससे लाभ मिलता है। आइए यहां जानें किन-किन राशियों के लोगों को मोती रत्न को धारण करना चाहिए और किन-किन राशि के लोगों को इसे धारण नहीं करना चाहिए। इस बात का खास ध्यान रखें कि किसी भी रत्न को धारण करने से पहले अपने ज्योतिषी से परामर्श जरूर कर लें, अपनी मनमर्जी या किसी की बातों में आकर इसे बिल्कुल भी धारण न करें।
ये जातक मोती धारण करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष, कर्क, वृश्चिक व मीन राशि के लोगों के लिए मोती धारण करना लाभदायक माना गया है। वहीं सिंह, तुला और धनु राशि वालों को विशेष स्थिति में ही मोती रत्न को धारण करना चाहिए। शेष राशियों को मोती नहीं धारण करना चाहिए।
यह भी पढ़ें – Rahu Nakshatra Transit 2024: पाप ग्रह राहु का नक्षत्र परिवर्तन 3 राशियों को देगा कष्ट, ये उपाय देंगे राहत
ऐसे धारण करें मोती
ज्योतिष के अनुसार, मोती को चांदी की अंगूठी में कनिष्ठा अंगुली में शुक्ल पक्ष के सोमवार की रात को धारण किया जाना चाहिए। कई लोग इसे पूर्णिमा तिथि के मौके पर धारण करने की सलाह देते हैं। ऐसा कहा जाता है कि मोती रत्न को गंगा जल से शुद्ध करने के बाद भगवान शिव को अर्पित करना चाहिए, और उसके बाद ही धारण किया जाना चाहिए।
मोती पहनने से लाभ
ज्योतिष के अनुसार, मोती पहनने से मन की चंचलता दूर होती है। इसे मस्तिष्क को शांत स्थिर करने के लिए धारण किया जाता है। कहते हैं कि वे लोग जिन्हें ज्यादा गुस्सा आता है मोती धारण कर सकते हैं। माना जाता है कि मोती रत्न को धारण करने से मन में सकारात्मक विचारों में वृद्धि होती है।
यह भी पढ़ें – Shani Margi 2024: शनि की चाल 15 नवंबर को बदलेगी, इन राशियों पर अशुभ प्रभाव, जानें उपाय
डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई जानकारियों पर हमारे द्वारा यह दावा नहीं किया जा रहा है कि ये पूरी तरह से सत्य एवं सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।