महासमुंद. जिला अस्पताल महासमुंद में पदस्थ रहे वार्ड ब्वाय द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर चार लोगों से धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने मामले की शिकायत व जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
नौकरी दिलाने के नाम पर की गई धोखाधड़ी की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा जांच की गई। जांच के दौरान अनावेदक वरूण साहू जो जिला चिकित्सानलय महासमुंद वार्ड ब्वाय के पद पर पदस्थ था, ने आवेदकगण व उसके परिजन को स्वास्थ विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर आवेदक सुरेन्द्र कन्नौजे से 40000 रुपए, आवेदक खोमन कन्नौजे से 40000 रुपए एवं आवेदिका प्रियंका दुबे से 150000 रुपए व साक्षी शर्मा से 150000 रुपए कुल 3,80,000 रुपए की धोखाधड़ी करना पाया गया। जिस पर अनावेदक वरूण साहू निवासी भुरका थाना महासमुंद के विरूद्ध धारा 420 भादवि के तहतअपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
शिकायत जांच के दौरान आवेदकगण खोमन कन्नौजे, श्रीमती प्रियंका दुबे, सुरेन्द्र कन्नौजे से पूछताछ कर कथन लिया गया। सम्पूर्ण शिकायत जांच पर अनावेदक वरूण साहू जो जिला चिकित्सालय महासमुंद वार्ड ब्वाय के पद पर पदस्थ था, ने स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर आवेदक सुरेन्द्र कन्नौजे से उसकी पत्नि जागेश्वरी कन्नौजे की नौकरी लगाने के लिए 22.07.2021 को नगद 40,000 रुपए आवेदक खोमन कन्नौजे से 22.04.2019 को नगद 40,000 रुपए, आवेदिका प्रियंका दुबे से नगद 1,50,000 रुपए तथा साक्षी शर्मा से नगद 1,50,000 रुपए कुल 3,80,000 रुपए लिए गए। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।
बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देकर 18 लोगों से 75 हजार की अवैध वसूली, दो लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज