Hyundai Creta Waiting Period: इस दिवाली में अगर नई लग्जरी कार हुंडई क्रेटा लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। हुंडई की मोस्ट सेलिंग क्रेटा की डिमांड काफी ज्यादा है इसके चलते इस कार का वेटिंग पीरियड भी बढ़ गया है। आइए यहां जानते हैं कि अलग-अलग शहरों में हुंडई क्रेटा को लेकर कितना वेटिंग पीरियड है।
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां Hyundai Creta का वेटिंग पीरियड 1 से 2 महीने के बीच का है। दिल्ली में वेटिंग पीरियड इस कार की वेरिएंट के आधार पर है। इसके अलावा अक्टूबर महीने में यूपी के लखनऊ में कार खरीदने का वेटिंग पीरियड 4 महीने से भी ज्यादा पहुंच चुका है। मुंबई में कार को 1 महीने के वेटिंग पीरियड के बाद लाया जा सकता है। इसके अलावा बेंगलुरु में इसका वेटिंग पीरियड 15 से 20 दिन के अंदर है।
शहर और डीलरशिप के आधार पर है वेटिंग पीरिएड
अगर आप दीवाली के मौके पर घर में Creta लाना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि तुरंत इस कार की बुकिंग करें तभी आप इस कार को एक स्पेसिफिक वेटिंग पीरियड के बाद घर ला सकते हैं। शहरों और डीलरशिप के आधार पर Creta का वेटिंग पीरियड भी अलग-अलग हो सकता है।
Hyundai Creta के पावरट्रेन व फीचर्स
बता दें कि 2024 हुंडई Creta 1.5-लीटर के तीन इंजन वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है। इस कार में नेचुरली एसपिरेटेड पेट्रोल इंजन, एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। रिवाइज्ड Creta में 6-स्पीड मैनुअल, इंटेलीजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (IVT), 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए गए हैं।
हुंडई (Hyundai) की इस कार में ADAS, 6 एयरबैग्स, एक ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एडिशनल सेफ्टी फीचर्स भी इस कार में मिलते हैं।