UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी ने निकाली बंपर वैकेंसी, यहां पढ़े पूरी डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UPSC Recruitment 2024: नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है।  संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। जिनके लिए लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। इस अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जून 2024 है। आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी डिटेल।

UPSC Recruitment 2024: ये है खाली पदों का विवरण

  • आर्कियोलॉजिकल में उप अधीक्षण आर्कियोलॉजिस्ट: 67 पद
  • विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (सामान्य चिकित्सा): 61 पद
  • विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (सामान्य सर्जरी): 39 पद
  • विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (बाल रोग): 23 पद
  • सहायक निदेशक ग्रेड- II (IEDS) (खाद्य): 19 पद
  • सहायक निदेशक ग्रेड- II (आईईडीएस) (होजरी): 12 पद
  • इंटेलिजेंस ब्यूरो में उप केंद्रीय खुफिया अधिकारी (तकनीक) (डीसीआईओ/टेक): 9 पद
  • सहायक निदेशक ग्रेड- II (आईईडीएस) (चमड़ा और जूते): 8 पद
  • विशेषज्ञ ग्रेड-III (सामान्य सर्जरी): 7 पद
  • विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (फॉरेंसिक मेडिसिन): 6 पद
  • विशेषज्ञ ग्रेड-III (प्रसूति एवं स्त्री रोग): 5 पद
  • सहायक निदेशक ग्रेड- II (IEDS) (रसायन): 5 पद
  • प्रशिक्षण अधिकारी (महिला प्रशिक्षण) – ड्रेस मेकिंग: 5 पद
  • पुरातत्व में उप अधीक्षण पुरातत्व रसायनज्ञ: 4 पद
  • सिविल हाइड्रोग्राफिक अधिकारी, एकीकृत मुख्यालय (नौसेना), नागरिक कार्मिक निदेशालय: 4 पद
  • विशेषज्ञ ग्रेड-III (सामान्य चिकित्सा): 4 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (पैथोलॉजी): 4 पद
  • सहायक निदेशक (बागवानी): 4 पद
  • विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (बाल चिकित्सा नेफ्रोलॉजी): 3 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड-III ओटो-राइनो-लैरिंजोलॉजी (कान, नाक और गला): 3 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (नेत्र विज्ञान): 3 पद
  • प्रशिक्षण अधिकारी (महिला प्रशिक्षण) – इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक: 3 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (एनेस्थिसियोलॉजी): 2 पद
  • विशेषज्ञ ग्रेड-III (त्वचाविज्ञान, वेनेरोलॉजी और कुष्ठ रोग): 2 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (ऑर्थोपेडिक्स): 2 पद
  • विशेषज्ञ ग्रेड-III (बाल रोग): 2 पद
  • सहायक निदेशक ग्रेड- II (आईईडीएस) (धातु फिनिशिंग): 2 पद
  • इंजीनियर एवं जहाज सर्वेक्षक-सह-उप महानिदेशक (तकनीकी): 2 पद
  • असिस्टेंट प्रोफेसर (यूरोलॉजी): 1 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (मनोरोग): 1 पद

UPSC Recruitment 2024: जरूरी पात्रता

इस भर्ती अभियान (UPSC Recruitment 2024) के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

UPSC Recruitment 2024 : आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान (UPSC Recruitment 2024) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अभियान के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित कैटेगरी व पीडब्ल्यूबीडी  के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान से छूट दी गई है। वहीं अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 25 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा।  

UPSC Recruitment 2024 ऐसे करें आवेदन

  • चरण 1: सबसे पहले आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • चरण 2: इसके बाद होमपेज पर “ऑनलाइन आवेदन” लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • चरण 3: एक नई विंडो खुलेगी।
  • चरण 4: यहां अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करना होगा।
  • चरण 5: फिर उम्मीदवार अपनी जरूरी जानकारी भरे।
  • चरण 6: चरण 7: फिर उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • चरण 7: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • चरण 8: आवेदन पत्र को सबमिट कर दें।
  • चरण 09:भरा हुए फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
  • चरण 10: लास्ट में फार्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
Advertisement
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now