Tuesday, March 11, 2025

Useful News : देश के बड़े बैंक की UPI सर्विस इस दिन बंद रहेगी, पहले ही निपटा ले अपने जरूरी काम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Useful News नई दिल्ली. UPI का इस्तेमाल करने वालों के लिए ये काम की खबर है।देश के एक बड़े निजी बैंक ने लोगों को सूचना दी है कि इस हफ्ते कुछ घंटों के लिए बैंक की UPI सेवा बाधित रहेगी। इस दौरान यूजर्स UPI से ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। इसका असर मर्चेंट UPI ट्रांजेक्शन पर भी पड़ेगा। हालांकि राहत की बात यह है कि UPI सर्विस कुछ घंटों के लिए ही बाधित रहेगी। आइए इस सूचना को लेकर विस्तार से जानते हैं।

HDFC बैंक ने दी यह जानकारी

निजी क्षेत्र के बड़े बैंक HDFC ने अपनी वेबसाइट पर सूचना दी है कि 8 फरवरी 2025 को 3 घंटे के लिए उसकी UPI सर्विस बाधित रहेगी। 8 फरवरी को रात 12 बजे से लेकर 3 बजे तक HDFC बैंक के करंट और सेविंग अकाउंट, रुपे क्रेडिट कार्ड, HDFC मोबाइल बैंकिंग ऐप और UPI के लिए HDFC बैंक से सपोर्टेड थर्ड पार्टी ऐप्स पर UPI ट्रांजेक्शन्स नहीं किए जा सकेंगे। इसके अलावा HDFC बैंक के जरिए कोई मर्चेंट UPI ट्रांजेक्शन भी नहीं हो पाएगी।

बैंक ने बताई यह वजह

HDFC बैंक ने यूजर्स को बताया कि बैंकिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए सिस्टम मैंटनेस की जा रही है। इसके चलते यूजर्स को कुछ घंटे तक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। असुविधा से बचने के लिए ग्राहक अपने जरूरी काम पहले ही निपटा सकते हैं या ATM से कैश निकाल सकते हैं। 

डिजिटल ट्रांजेक्शन में UPI की जबरदस्त हिस्सेदारी

देश होने वाले कुल डिजिटल पेमेंट में UPI की हिस्सेदारी दो तिहाई से भी अधिक है। RBI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में डिजिटल पेमेंट में UPI की हिस्सेदारी जो 34 प्रतिशत थी, जो अब दोगुना से अधिक बढ़कर 83 प्रतिशत हो गई है। यानी देश में 83 प्रतिशत डिजिटल पेमेंट UPI से किया जाता है। शेष 17 प्रतिशत में NEFT, RTGS, IMPS, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से होने वाली सारी ट्रांजेक्शन्स शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Related Articles

Latest Articles