Upcoming Cars in India: इंडियन मार्केट में आने वाले दिनों में कई बड़ी कंपनियों अपनी शानदार कारों को उतारने वाली हैं। इन शानदार और दमदार कारों में इलेक्ट्रिक कार भी शामिल हैं। जो 10 लाख रुपये से 30 लाख रुपये की रेंज में लाई जा सकती हैं। भारत के बाजार में लॉन्च होने वाली इन कारों की लिस्ट में टाटा, महिंद्रा, टोयोटा, होंडा और किआ के कार शामिल हैं।
Tata curvv ev
Tata curvv ev इस साल 2024 में जुलाई महीने में लॉन्च की जा सकती है। इस कार की कीमत 15 से 20 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है।
Honda HR-V
Honda HR-V अक्टूबर महीने में लॉन्च होने की संभावना सकती है। इस कार की कीमत 15 लाख रुपये की रेंज में होने की उम्मीद है।
Toyota Belta
5 साल की वारंटी के साथ Toyota Belta इंडियन मार्केट में कदम रखेगी। इस कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। यह कार इस साल जुलाई महीने में दस्तक दे सकती है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये की रेंज में हो सकती है।
Mahindra 5-door Thar
Mahindra 5-door Thar इस साल अगस्त को लॉन्च की जा सकती है। वैसे कंपनी अपनी गाड़ियों को पहले भी स्वतंत्रता दिवस के दौरान लॉन्च कर चुकी है। कीमत 15 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
2024 Kia Sorento
2024 Kia Sorento थ्री-रो सीटिंग अरेंजमेंट के साथ भारतीय बाजार में उतरेगी। ये कार इस साल अक्टूबर में लॉन्च हो सकती है। किआ की इस कार की कीमत 25 से 30 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें – सफारी का ईवी वर्जन लाएगी Tata, जानें इसकी रेंज, कब होगी लॉन्च