Upcoming Cars: नई दिल्ली. देश के ऑटो सेक्टर की कंपनियों के लिए अक्टूबर माह महत्वपूर्ण माना जाता है। अक्टूबर में देश में त्यौहार का सीजन शुरू होता है। भारत में गाड़ियों की खरीदारी शुभ अवसर पर होती है। इसके चलते वाहन कंपनियां अपनी गाड़ियां अक्टूबर महीने में लॉन्च करती हैं। यहां हम मार्केट में आने वाली 4 कारों के बारे में बात करेंगे।
Tata Safari Facelift
टाटा मोटर्स Company अक्टूबर महीने में टाटा सफारी का फेसलिफ्ट मॉडल भी उतार सकता है संभावना है कि Company की तरफ से टाटा सफारी फेसलिफ्ट मॉडल को डीजल और पेट्रोल दोनों ही Engine के साथ पेश किया जा सकता है इसके अलावा उम्मीद जताई जा रही है कि इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी कई सारे चेंजेस देखे जा सकते हैं।
Toyota Urban Cruiser Taisor
फोर व्हीलर वाहन निर्माता Company टोयोटा अक्टूबर महीने में अपनी अर्बन क्रूजर टैसर मॉडल को पेश कर सकती है। संभावना जताई गई है कि यह मॉडल मारुति सुजुकी के फ्रोंक्स SUV से मिलता जुलता हुआ होगा।
भारत में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक वन कंपनी की El Astro Pro स्कूटर, 2.99 सेकंड में 40 किमी की रफ्तार
Tata Harrier Facelift
टाटा (Tata) Company की हैरियर फेसलिफ्ट एडिशन को लेकर संभावना है कि यह मॉडल भारत में अक्टूबर महीने में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके इंजन की बात करें तो Company के तरफ से इसमें 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन किसी सुविधा मिल सकती है इस इंजन को चालू करने पर उपभोक्ता को 168 बीएचपी की पावर और 280 एनएम का मैक्सिमम टार्क जनरेट मिल सकता है।
Mahindra Bolero Neo Plus
वाहन निर्माता Company महिंद्रा अक्टूबर महीने में बोलेरो नियो प्लस मॉडल को लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि इस मॉडल में Company की तरफ से 2.2 लीटर वाला 4 सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। बोलेरो नियो प्लस मॉडल का रेट करीब 10 लाख रुपए से 11 लाख रुपए के बीच में हो सकता है।