Accident : महासमुंद. बागबाहरा थाना अंतर्गत ग्राम करमपटपर के खल्लारी स्थापना के पास पिकअप की टक्कर से बाइक में सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बागबाहरा थाने में मामले को लेकर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस को मनिहार दीवान पिता रमेशर दीवान निवासी ग्राम लमकेनी ने बताया कि23 जून की दोपहर में मेरा भतीजा भीखम दीवान एवं उसका दोस्त दुर्गेश दीवान मोटर सायकल सुपर स्प्लेण्डर क्रमांक CG 06 GZ 8276 में काम से बागबाहरा गए थे और वापस घर आ रहे थे।
वे जब शाम करीब 5.30 बजे ग्राम करमापटपर खल्लारी स्थापना के पास पहुंचे थे, उसी समय विपरीत दिशा तेन्दूकोना की ओर से आ रही सफेद रंग के पिकअप CG 06 GW 6908 के चालक ने अपने वाहन को तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर मोटर सायकल को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया। घटना में मेरे भतीजा भीखम दीवान एवं दुर्गेश दीवान को गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें – ससुराल जा रहे युवक की एक्सीडेंट में मौत