Monday, January 20, 2025
HomeChhattisgarhगांजा ले जा रहे दो युवक सुवरमाल धान मंडी के पास पकड़े...

गांजा ले जा रहे दो युवक सुवरमाल धान मंडी के पास पकड़े गए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे दो युवक को कोमाखान पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 75 हजार रुपए कीमत का 5 किलाे गांजा जब्त किया गया है। मामले में नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत कार्रवाई की गई है।

कोमाखान पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 व्यक्ति एक काले रंग की मोटर सायकल हीरो स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक CG 04  QA 4737 मे सवार होकर बैग के अंदर छिपाकर अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री के लिएओडिशा राज्य की ओर से महासमुंद की ओर आ रहे हैं ।

सूचना पर सुवरमाल धान मंडी के पास घेराबंदी की गई। कुछ देर में संदेही युवक बाइक से आते दिखे। जिन्हें संदेह के आधार पर रोककर पूछताछ किया गया, वे प्रारंभ में गोलमोल जवाब दे रहे थे, जब सख्ती से पूछताछ की गई, तब मोटर सायकल चालक ने अपना नाम शरद कुमार पिता स्व. राजू कुमार (21 साल) मस्जिद के पास कांसीराम नगर रायपुर थाना तेलीबांधा जिला रायपुर छग एवं मोटर सायकल के पीछे बैठे युवक ने अपना नाम नितीन बाघ पिता जगन्नाथ बाघ (19 साल) मस्जिद के पास कांसीराम नगर रायपुर थाना तेलीबांधा जिला रायपुर छग का रहने वाला बताया।

कोमाखान पुलिस ने जब संदेहियों से बैग के अंदर रखे अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछताछ किया, जिस पर संदेहियों द्वारा बताया कि मोतीबाग निवासी अरशद खान ने गांजा लाने के लिए नगद 20,000 रुपए दिए थे जिसे हम लोग फोन पे के माध्यम से अपने अकाउंट में डलवा दिये थे और 5000 रूपये पहले से हमारे अकाउंट में था, जिसे कांटाबांजी ओडिशा निवासी कुनाल पनका को फोन पे के माध्यम से 25000 रुपए में 05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा खरीद कर लाना एवं रायपुर मोतीबाग निवासी अरशद खान के पास ले जाना बताया।

पुलिस ने आरोपियों के संयुक्त कब्जे 2 पैकेट में भरे 5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 75000 रुपए, बाइक, मोबाइल और नगद रकम 1000 रुपए जब्त किS और आरोपियों को धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular