महासमुंद. गांजा की तस्करी कर रहे यूपी के दो लोगों को सिंघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से साढ़े चार लाख कीमत का 30 किलो गांजा जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि कार के जरिए गांजा का अवैध रूप से परिवहन किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल मे जाकर नाकाबंदी किया गया। कुछ समय बाद एक सफेद कलर स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक UP 92 AL 6791 वहां पहुंची, जिसमें दो लोग सवार थे, जो पुलिस को देखकर अपने गाड़ी को तेज गति से चलाने लगे, जिन्हें पुलिस स्टाफ द्वारा पकड़ा गया। भागने का कारण पूछने पर गाड़ी में गांजा होना बताया। कार की तलाशी दौरान डिक्की में 05-05 किलोग्राम के 06 पैकेट कुल 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा को बरामद किया गया।
इन आरोपियों ने पूछताछ में उक्त गांजा को बलांगीर ओडिशा से जालौन उत्तरप्रदेश ले जाना बताया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी नीरज कुमार मिश्रा पिता प्रदीप कुमार मिश्रा (34 साल) निवासी म.नं. 771 खकसिस थाना रेढर जिला जालौन (उ.प्र.), अंशुल कुमार अहिरवार पिता रवि कुमार (21 साल) रहसिया थाना सिटी ओरई जिला जालौन (उ.प्र.) को धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें – 55 लाख रुपए लेकर भागा बैंक का रिलेशनशिप मैनेजर