Wednesday, February 5, 2025
HomeChhattisgarhउरला के स्टील कंपनी में घुसकर दो लोगों ने की मारपीट, सिक्योरिटी...

उरला के स्टील कंपनी में घुसकर दो लोगों ने की मारपीट, सिक्योरिटी गार्ड गंभीर रूप से घायल

WhatsApp Group Join Now

रायपुर. उरला स्थित आरआर स्टील कंपनी में चल रहे भवन निर्माण के दौरान वहां घुसकर दो लोगों ने मारपीट की, घटना में सिक्योरिटी गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ उरला थाने में जुर्म दर्ज कर पुलिस ने विवेचना में लिया है।

पुलिस को प्रार्थी जितेंद्र मिश्रा पिता रामकृपाल मिश्रा ने रिपोर्ट में बताया कि आरआर इस्पात में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता हूं। आरआर इस्पात कंपनी में नया भवन निर्माण का कार्य चल रहा था जहां पर मेरे अलावा, गार्ड कृष्णा कुमार यादव, राज बहादुर कंट्रेक्टर मोनिस एस आनंद काम देख रहे थे, 25 जुलाई को दोपहर 03 बजे लगभग निर्माण कार्य स्थल पर आरोपी भोला यादव एवं उसका एक अन्य साथी जबरदस्ती अंदर आ गए।

यह भी पढ़ें – मच्छरदानी वापस मांगने पर रॉड से मारपीट

प्रार्थी ने बताया कि उन लोगों को मना करने पर आरोपी हम लोगों को गालिया देने लगे, और वहां से भाग गए, कुछ देर बाद ही भोला यादव अपने एक अन्य साथी के साथ मारने की नीयत से लोहे का पाईप लेकर कंपनी के निर्माण स्थल में अंदर धुस गया एवं अपने पास रखे लोहे के पाईप में मारा, जिससे मुझे दाहिने हाथ के अंगूठे में चोट आई।

विवाद को देखखर सिक्योरिटी इंचार्ज नवीन कुमार भोई वहां पर आये तो भोला यादव ने अपने पास रखे लोहे के पाईप से उन्हें मारा, जिससे उनके सिर में चोट लगी। इसके बाद आरोपी भोला यादव एवं उसका एक अन्य साथी हम लोगों को जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग निकले। नवीन कुमार के सिर में ज्यादा चोट आने से उन्हे उपचार हेतु सुयश अस्पताल कोटा ले गये। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 333-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

WhatsApp Channel Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular