Saturday, December 21, 2024
HomeChhattisgarhगांजा का अवैध परिवहन करते नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

गांजा का अवैध परिवहन करते नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. गांजा का अवैध परिवहन करते हुए बसना पुलिस एक नाबालिग समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास 1 लाख 47 हजार रुपए का 9.85 किलो गांजा जब्त किया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स की धारा के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि परसकोल चौक बंसुला में चेकिंग के दौरान मोटर सायकल एसपी साईन क्रमांक MP21 ZC 2219 में दो व्यक्ति सवार होकर आए। जो एक एक सफेद प्लास्टिक बोरी रखे हुये थे। पूछताछ उन्होंने बोरी में गांजा रखना बताया। साथ ही मोटर सायकल चालक ने अपना नाम राजू पटेल पिता कुंजीलाल पटेल (34 वर्ष) निवासी पिपरहटा थाना कुटला जिला कटनी (मप्र) तथा मोटर सायकल के पीछे बैठा नाबालिग (विधि से संघर्षरत बालक) था। इसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 09.850 किलो ग्राम बोरी सहित कीमती 1,47,000  रुपए को जब्त किया गया। साथ उनके कब्जे से बाइक कीमत 50,000 रुपए,, दो नग टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 10000 रुपए जब्त किया गया। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) नार.एक्ट कायम किया गया ।

यह भी पढ़ें – काफिला रोक डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने घायलों की मदद की

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular