महासमुंद. जिले की पुलिस ने कार से बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया है। मामले में मध्य प्रदेश के रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की। ये आरोपी इस गांजा को यूपी और मध्य प्रदेश में बिक्री करने ले जा रहे थे।
कोमाखान पुलिस ने बताया कि 13 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर ओडिशा से महासमुंद होते हुये उत्तर प्रदेश ले जाने वाले है। उक्त सूचना पुलिस की टीम के द्वारा महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी, तभी खरियार रोड ओडिशा की तरफ से 01 स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक यूपी 53 सीसी 9222 महासमुंद की ओर आ रही थी। जिसे एनएच 353 रोड टेमरीनाका, कोमाखान के पास रोका गया।
यह भी पढ़ें – राजस्व विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षकों की तबादला सूची जारी
कार में 2 व्यक्ति सवार मिले पूछताछ में जिन्होंने अपने नाम धर्मवीर यादव पिता नेतसिंह यादव (27 वर्ष) जुंगीपुर थाना पिछोर जिला शिवपुरी, मप्र तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम संजीव लोधी पिता मेहरबान लोधी (25 वर्ष) सिरसा थाना पिछोर जिला शिवपुरी मप्र का होना बता। जिनसे ओडिशा आने का कारण व वाहन में क्या रखे हो, पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के जवाबों में भिन्नता एवं असमानता पाए जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पीछे डिक्की में एक प्लास्टिक बोरी में भरा समान मिला। जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। एक प्लास्टिक बोरी में कुल 21 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला।
वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाए जाने पर मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 21 किलो ग्राम गांजा कीमत 3,15,000 रुपए एवं स्वीफ्ट डिजायर कार कीमती 4,00,000 रुपए कुल कीमत लगभग 7,15,000 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर ओडिशा से लाना और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश बिक्री करने ले जाना बताए। मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत थाना कोमाखान में कार्रवाई की गई।