महासमुंद. जिले के सांकरा, पिथौरा और महासमुंद में हुए चोरी के 4 मामलों में पुलिस को मध्य प्रदेश के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। जो जिलेभर में घूम-घूमकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इन आरोपियों के कब्जे से दस लाख से ज्यादा का सामान बरामद किया गया है। जिसमें सोने-चांदी के आभूषण, नगद, मोटर साइकिल शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि पिथौरा के जीशान अहमद पिता सुलतान अहमद ने 15 दिसंबर को रिपोर्ट लिखाई थी कि अज्ञात व्यक्ति उसके घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने और कुछ नगदी रकम चोरी कर ले गए थे। मामले में धारा 305(ए) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार चोरी के अन्य मामले सांकरा और थाना कोतवाली में भी दर्ज किए गए थे।
उक्त चोरी के प्रकरणों में आरोपियों की खोजबीन के लिए पिथौरा, सांकरा, पटेवा एवं थाना महासमुंद की कुल 4 पुलिस टीमों का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी तथ्यों तथा मुखबिर को सक्रिय कर चोरी करने वाले की पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में थाना पिथौरा की टीम ने सीसीटीवी फुटेज को देखकर दो संदेहियो का हुलिया बताकर मुखबिरों को सक्रिय किया था।
इसी दौरान थाना पटेवा एवं पिथौरा टीम को मुखबिरों से सूचना मिली कि दो संदेही व्यक्ति खल्लारी में रूके हुए है जो मध्यप्रदेश के रहने वाले है। इस सूचना के बाद घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ा गया जिन्होंने अपने-अपने नाम गुप्ता जी पारधी पिता कोयल पारधी (33 वर्ष) निवासी ग्राम चुटकीपुरा थाना गुनगा जिला भोपाल मप्र, अलीकुमार राठौर पिता सिंगल सिंह राठौरा (23 साल) वार्ड क्रमांक 15 सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद मप्र का निवासी होना स्वीकार किया । पूछताछ में आरोपियों ने महासमुंद जिले में अलग अलग थानांतर्गत कुल 04 जगहों पर मोटरसाइकिल में घूम-घूमकर चोरी करना स्वीकार किया।
इन जगहों से चोरी की गई
आरोपियों ने 14 दिसंबर को सांकरा स्थित घटनास्थल से नगदी रकम चोरी करना स्वीकार किया। इसे लेकर थाना सांकरा में प्रार्थी सुभाष कोटक की रिपोर्ट पर कुल 50,000 रुपए चोरी के मामले में धारा 331(3), 303 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
पिथौरा में जीशान अहमद के मकान से सोने-चांदी के आभूषण, और 15 दिसंबर को पिथौरा के ही श्रवण निषाद के मकान से सोने-चांदी के आभूषण चोरी करना स्वीकार किया। इस मामले में प्रार्थी श्रवण निषाद की रिपोर्ट पर 331(3),305 ए बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसके अलावा 12 दिसंबर को महासमुंद के रमनटोला में विजय वर्मा के मकान रमन टोला से सोने-चांदी के आभूषण चोरी करना स्वीकार किया ।
आरोपियों से जब्त किए ये सामान
1 नग सोने का मंगल सूत्र 06 पत्ती काली मोती से गूंथा हुआ, 2 नग सोने का रानीहार, 05 नग सोने का लटकन, 2 नग सोने का कंगन , 1 नग सोने का माला, 3 नग सोने की अंगूठी, 1 जोडी सोने का झुमका, 1 नग सोने का लॉकेट, 01 नग चांदी का करधन, 7 जोडी चांदी का पायल, 1 नग चांदी का बाजूबंद, 8 नग चांदी का बिछिया, 1 नग चांदी का ब्रेसलेट, 1 नग चांदी का सिक्का, 1 नग चांदी का अंगूठी, एक मोटर सायकल कीमती 90000 रुपए तथा नगदी रकम 4500 रुपए इस तरह कुल 10,01,500 रुपए के सामान जब्त किए गए।