TVS Raider 125cc: दिवाली के मौके पर कई कंपनियां एक के बाद एक नई बाइक्स लॉन्च कर रही हैं। प्रमख बाइक कंपनी बजाज ने हाल ही में पल्सर N125 को मार्केट में पेश किया था। इसके बाद अब टीवीएस रेडार iGo बाजार में आ गई है। टीवीएस कंपनी ने बाइक के नए वेरिएंट में कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। बता दें कि टीवीएस मोटर कंपनी ने पिछले दिनों जुपिटर 110 को भी अपडेट्स के साथ मार्कट में पेश किया था। नई लॉन्च हुई टीवीएस Raider iGo की एक्स-शोरूम प्राइस 98,389 रुपये रखी गई है।
टीवीएस ने बेची 10 लाख से ज्यादा बाइक
भारत की प्रमुख वाहन कंपनियों में से एक टीवीएस अब तक 10 लाख से ज्यादा बाइक्स की बिक्री कर चुकी है। इस दिवाली त्योहार अपनी सेल को बढ़ाने कंपनी ने Raider के नए वेरिएंट iGo को मार्केट उतारा है। टीवीएस (TVS) ने नए वेरिएंट के साथ बाइक की पावर भी बढ़ाई है, जिससे अब ये बाइक एक्स्ट्रा 0.55 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। टीवीएस (TVS) की इस बाइक में 124.8 cc का इंजन लगाया गया है, जिससे 11.4 hp की पावर मिलती है और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट होता है।
यह भी पढ़ें – TVS की Apache नए लुक के साथ ब्लैक एडिशन में लॉन्च, कंपनी ने बताई इतनी है कीमत
TVS Raider iGo को बाकी स्टैंडर्ड मॉडल से अलग रखने के लिए कंपनी ने इस बाइक को नया कलर दिया है। रेड व्हील्स और नार्डो ग्रे कलर के साथ ये बाइक आई है। Raider के इस वेरिएंट की कीमत स्प्लिट सीट वेरिएंट की तुलना में केवल 680 रुपये अधिक है। अब इस नए मॉडल के साथ टीवीएस (TVS) Raider कुल छह वेरिएंट के साथ मार्केट में मिल रही है। मार्केट में TVS Raider iGo की टक्कर बजाज की Pulsar N125 के साथ होगा।