दंतैल हाथी ने बागबाहरा रोड को पार किया, झालखम्हरिया के जंगल में विचरण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. दंतैल हाथी की उपस्थिति को लेकर वन विभाग महासमुंद ने सोशल मीडिया पर उपस्थिति रिपोर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार दंतैल हाथी 6 नवंबर की सुबह करीब 4 बजे ग्राम कोना के खेत से होते हुए महासमुंद से बागबाहरा रोड को पार करने के बाद कक्ष क्रमांक 74, 75, 65, 66, 67, 438, 64, 59, 60 के आसपास के जंगल में विचरण कर रहा है।

वन विभाग के अनुसार हाथी का वर्तमान लोकेशन कक्ष क्रमांक 74,75 झालखम्हरिया के बगदई काटी के जंगल में है। इसके चलते ग्राम सिरगिड़ी, झालखम्हरिया, पतेरापाली, मुड़मार, उमरदा, अरण्ड, गौरखेड़ा, दलदली,  सोरिद, बनसिवनी के आसपास के ग्रामीणों को हाई अलर्ट किया है

साथ ही अपील की गई है कि कोई भी जंगल न जाएं, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, एक दूसरे को सचेत करे और हाथी के दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना दें।

यह भी पढ़ें – Royal Enfield का बड़ा धमाल, दो बाइक लॉन्च कर मचाया तहलका, कौन सी पसंद करेंगे आप?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now