HomeDharm Karmविकट संकष्टी चतुर्थी व्रत से दूर होंगे कष्ट, भगवान गणेश की कृपा...

विकट संकष्टी चतुर्थी व्रत से दूर होंगे कष्ट, भगवान गणेश की कृपा मिलेगी, जानें कब है मुहूर्त

WhatsApp Group Join Now

Vikat sankashti chaturthi 2025 : हिंदू त्यौहारों या अन्य किसी मांगलिक, शुभ कार्यों की शुरूआत भगवान गणेश की पूजा के साथ होती है। इनकी सच्चे मन से आराधना करने से सारे विघ्न दूर होते हैं। यही कारण है भगवान गणेश को विघ्नहर्ता के नाम से भी जाना जाता है।

यहां बता दें कि हर माह में संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है। ऐसे में वैशाख महीने की संकष्टी या विकट चतुर्थी कब है आपको सही तिथि और मुहूर्त इस लेख के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं। 

कब है वैशाख विकट संकष्टी चतुर्थी 2025 ?

वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 16 अप्रैल 2025 को दोपहर 1 बजकर 16 मिनट पर शुरू होगी और समापन 17 अप्रैल 2025 को दोपहर 3 बजकर 23 मिनट होगी। उदयातिथि पड़ने के कारण यह विकट चतुर्थी का व्रत  16 अप्रैल 2025 को रखा जाएगा। 

विकट संकष्टी चतुर्थी 2025 पूजा मुहूर्त

इस दिन पूजा मुहूर्त – सुबह 5 बजकर 55 मिनट  से सुबह 9 बजकर 08 मिनट तक रहेगा।

इस दिन चंद्रदेव को अर्घ्य देकर पारण किया जाता है। वैशाख संकष्टी विकट चतुर्थी के दिन चंद्रोदय का समय रात 9 बजकर 53 मिनट पर है।

विकट संकष्टी चतुर्थी के दिन इन मंत्रों का जप करें

ॐ गं गणपतये नम:
ॐ एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्
ॐ नमो हेरम्ब मद मोहित मम् संकट निवारय-निवारय स्वाहा
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानाय स्वाहा
ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये। वर वरद् सर्वजन्म मे वशमानाय नम:

विकट संकष्टी चतुर्थी पर गणेश मंत्र जाप कैसे करें?

इनमें से कोई भी एक मंत्र की 11 माला जप करें। इससे आपको सकारात्मकता महसूस होगी। ऐसी मान्यता है भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती है। 

Shani Gochar 2025: शनि का राशि परिवर्तन 29 मार्च को, किन राशियों की साढ़ेसाती होगी खत्म और किन पर शुरू होगा असर