मार्केट में आया Triumph का Tiger 900, दमदार फीचर्स लगाएंगे BMW की वॉट, जान लें कितनी है इसकी कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Triumph Tiger 900 Launched: ट्रायम्फ ने टाइगर 900 मार्केट में लॉन्च कर बड़ा धमाकाकरदिया है। कंपनी ने ये बाइक दो वेरिएंट के साथ GT और Rally Pro को मार्केट में उतारा है। इन वेरिएंट्स में कई राइडिंग मोड मिलेंगे। इसका रैली प्रो वेरिएंट 6 राइडिंग मोड और GT वेरिएंट 4 राइडिंग मोड के साथ लाया गया है।

टाइगर 900 का डिजाइन भी नया है। इस बाइक में ट्विन एलईडी हेडलैम्प्स मिलेंगे और इसके साइड डिजाइन को शार्प फेयरिंग्स के साथ लाया गया है।

Triumph Tiger 900 बाइक में 888 cc लिक्विड-कूल्ड, 3-सिलेंडर इंजन लगाए गए हैं, जिससे 9500 rpm पर 106.5 bhp की पावर मिलेगी।वहीं  6,850 rpm पर 90Nm का टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है।  2024 Tiger 900 की मोटर को 6-स्पीड गीयर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके रैली प्रो वेरिएंट में क्विक शिफ्टर भी लगाया गया

Triumph Tiger 900 – दमदार फीचर्स और कीमत

ट्रायम्फ टाइगर 900 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच की TFT स्क्रीन दी गई है, जिससे फोन में SMS या कॉल आने पर बाइक की स्क्रीन पर यह दिखेगा। इस बाइक Triumph Tiger 900 को 3 कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में लाया गया है। इसके GT वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 13.95 लाख रुपये से और रैली प्रो वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 15.95 लाख रुपये से शुरू होती है।

कावासाकी, बीएमडब्लू की खटिया खड़ी करने आ रही अपडेटेड Triumph Speed Triple 1200 RS, धांसू राइडिंग का मिलेगा मजा, जानें कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Exit mobile version