Triumph Speed 400 या Royal Enfield Guerrilla 450: इंडियन मार्केट में अगर रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को सीधी टक्कर कोई बाइक देती है तो वह ट्रायम्फ स्पीड 400 है। इन दोनों बाइक्स की रेट भी लगभग बराबर है।
बता दें कि Triumph Speed 400 की कीमत 2.4 लाख रुपये है तो वहीं Royal Enfield Guerrilla 450 की कीमत 2.39 लाख रुपये तक है। वहीं रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला और ट्रायम्फ स्पीड 400 दोनों में शानदार फीचर्स मिलते हैं। जानिए इन बाइक्स की खास बातें।
इंजन की क्षमता
Triumph Speed 400 में 398 cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 8,000 rpm पर 39 bhp और 6,500 rpm पर 37.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच भी दिया गया है।
इधर, Royal Enfield Guerrilla 450 में 450 cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, यह 8,000 rpm पर 39 bhp और 5,500 rpm पर 40 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच मिलते हैं।
सस्पेंशन और ब्रेक्स के बारे में जानें
Triumph Speed 400 में आगे 43 mm के अपसाइड-डाउन फोर्क्स मिलते हैं, जिनमें 140 mm का ट्रैवल है और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन 130 mm ट्रैवल के साथ दिया गया है। इसमें 300 mm फ्रंट डिस्क और 230 mm रियर डिस्क ब्रेक्स हैं, ये डुअल-चैनल ABS के साथ आते हैं। वहीं स्पीड 400 में 17-इंच के व्हील्स रोड टायर्स के साथ दिए गए हैं।
इधर रॉयल एनफील्ड Guerrilla 450 में भी 43 mm अपसाइड-डाउन फोर्क्स हैं, लेकिन इसमें पीछे लिंक-टाइप मोनोशॉक सस्पेंशन 150 mm ट्रैवल के साथ आता है। ब्रेक्स में 310 mm फ्रंट डिस्क और 270 mm रियर डिस्क हैं। डुअल-चैनल ABS दिया गया है। इसके स्पोक्ड व्हील्स और ऑफ-रोड टायर्स बाइक को खराब रास्तों पर भी चलाने लायक बनाते हैं।
इन बाइक्स के फीचर्स
इन बाइक्स के शानदार फीचर्स के बारे मे बात करें तो Triumph Speed 400 में USB-C चार्जर, हीटेड ग्रिप्स लगाने का ऑप्शन और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे कमाल के फीचर्स मिलते हैं, लेकिन Guerrilla 450 में ट्रिपर डैश के साथ डिजिटल डिस्प्ले, गूगल मैप्स, WiFi कनेक्टिविटी और अलग-अलग राइडिंग मोड्स जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। दोनों बाइक्स में LED लाइटिंग जैसी बेसिक सुविधाएं भी मिलती है
कीमत कितनी है?
Triumph Speed 400 की कीमत 2.4 लाख रुपये है वहीं Royal Enfield Guerrilla 450 की कीमत 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। दोनों बाइक्स के रेट करीब-करीब समान हैं, ऐसे में आपको परफॉर्मेंस, फीचर्स और स्टाइल के आधार पर च्वाइस करना होगा। जिसे रोड-ओरिएंटेड बाइक पसंदै तो उसके लिए Triumph Speed 400 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है, वहीं ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के लिए Royal Enfield Guerrilla 450 शानदार विकल्प है।
यह भी पढ़ें – लॉन्च हो गई 4th जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024, शानदार फीचर्स, जबरदस्त माइलेज, जानिए कितनी है कीमत