Monday, December 23, 2024
HomeAutoToyota Hyryder 7 सीटर की इन गाड़ियों से टक्कर, जानें इसके फीचर्स...

Toyota Hyryder 7 सीटर की इन गाड़ियों से टक्कर, जानें इसके फीचर्स के बारे में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Toyota Hyryder 7 सीटर: टोयोटा हायराइडर का 7-सीटर मॉडल अगले साल आएगा। टोयोटा हायराइडर के नए मॉडल की टक्कर लॉन्च होने वाली हुंडई अल्काजार और महिंद्रा XUV700 के साथ हो सकती है। ये थ्री-रो एसयूवी बड़े व्हील बेस के साथ आ सकती है। इस नई SUV को अगले साल मारुति वर्जन के साथ खरखौदा प्लांट में तैयार किया जाएगा

टोयोटा हायराइडर (Toyota Hyryder) 7-सीटर मॉडल को मारुति सुजुकी के प्लांट में तैयार किया जा सकता है। लेकिन ग्रैंड विटारा की तरह ही, ये कार 5-सीटर मॉडल से अलग होने की संभावना है।  ये कार फुल हाईब्रिड और माइल्ड हाईब्रिड के पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ मार्केट में आ सकती है। हायराइडर का 5-सीटर मॉडल केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और इसमें AWD वर्जन भी नहीं दिया गया है।

टोयोटा हायराइडर 7-सीटर का इंटीरियर कैसा है?

Toyota Hyryder के 7-सीटर मॉडल का इंटीरियर 5-सीटर मॉडल की तरह ही हो सकता है। वहीं लॉन्च के वक्त इस 7-सीटर मॉडल में कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। साथ ही Toyota Hyryder  के इंटीरियर में भी बदलाव देखा जा सकता है।

आज के समय में 7-सीटर गाड़ियों की ओर लोगों का रूझान बढ़ा है। वहीं Toyota Hyryder थ्री-रो SUV हाईब्रिड पावरट्रेन के साथ आ सकती है, जिसके चलते इस गाड़ी की एफिशियंसी भी एक बड़े फैक्टर के तौर पर सामने आ सकती है। इस मॉडल में मिल रहे बड़े व्हील बेस की वजह से गाड़ी के अंदर ज्यादा स्पेस मिलने की उम्मीद है।

Toyota Hyryder 7-सीटर की कीमत?

टोयोटा की इस कार के 7-सीटर मॉडल की कीमत 5-सीटर मॉडल की तुलना में ज्यादा हो सकती है। लेकिन अगर इस नई 7-सीटर कार की बाकी गाड़ियों से तुलना करें, तो ये कार प्राइस में अपनी राइवल कारों को कड़ी टक्कर देगी। ग्रैंड विटारा और हायराइडर 7-सीटर की कीमत लगभग एक जैसी होने की संभावना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular