Toyota Hyryder 7 सीटर की इन गाड़ियों से टक्कर, जानें इसके फीचर्स के बारे में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Toyota Hyryder 7 सीटर: टोयोटा हायराइडर का 7-सीटर मॉडल अगले साल आएगा। टोयोटा हायराइडर के नए मॉडल की टक्कर लॉन्च होने वाली हुंडई अल्काजार और महिंद्रा XUV700 के साथ हो सकती है। ये थ्री-रो एसयूवी बड़े व्हील बेस के साथ आ सकती है। इस नई SUV को अगले साल मारुति वर्जन के साथ खरखौदा प्लांट में तैयार किया जाएगा

टोयोटा हायराइडर (Toyota Hyryder) 7-सीटर मॉडल को मारुति सुजुकी के प्लांट में तैयार किया जा सकता है। लेकिन ग्रैंड विटारा की तरह ही, ये कार 5-सीटर मॉडल से अलग होने की संभावना है।  ये कार फुल हाईब्रिड और माइल्ड हाईब्रिड के पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ मार्केट में आ सकती है। हायराइडर का 5-सीटर मॉडल केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और इसमें AWD वर्जन भी नहीं दिया गया है।

टोयोटा हायराइडर 7-सीटर का इंटीरियर कैसा है?

Toyota Hyryder के 7-सीटर मॉडल का इंटीरियर 5-सीटर मॉडल की तरह ही हो सकता है। वहीं लॉन्च के वक्त इस 7-सीटर मॉडल में कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। साथ ही Toyota Hyryder  के इंटीरियर में भी बदलाव देखा जा सकता है।

आज के समय में 7-सीटर गाड़ियों की ओर लोगों का रूझान बढ़ा है। वहीं Toyota Hyryder थ्री-रो SUV हाईब्रिड पावरट्रेन के साथ आ सकती है, जिसके चलते इस गाड़ी की एफिशियंसी भी एक बड़े फैक्टर के तौर पर सामने आ सकती है। इस मॉडल में मिल रहे बड़े व्हील बेस की वजह से गाड़ी के अंदर ज्यादा स्पेस मिलने की उम्मीद है।

Toyota Hyryder 7-सीटर की कीमत?

टोयोटा की इस कार के 7-सीटर मॉडल की कीमत 5-सीटर मॉडल की तुलना में ज्यादा हो सकती है। लेकिन अगर इस नई 7-सीटर कार की बाकी गाड़ियों से तुलना करें, तो ये कार प्राइस में अपनी राइवल कारों को कड़ी टक्कर देगी। ग्रैंड विटारा और हायराइडर 7-सीटर की कीमत लगभग एक जैसी होने की संभावना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now