महासमुंद. ट्रक से टायर, जैक, डीजल की चोरी के मामले में रोडवेज कंपनी के फील्ड मैनेजर ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामला करीब एक महीने पहले का है। पुलिस ने रिपोर्ट के बाद मामले को जांच विवेचना में लिया है।
पुलिस को आरके रोडवेज कंपनी में फील्ड मैनेजर नरेन्द्र शर्मा पिता स्व. छाजूराम शर्मा (57 वर्ष) निवासी ग्राम कुम्हारी थाना कुम्हारी जिला दुर्ग छग ने बताया कि हमारी कंपनी का ड्राइवर शरूप खान (उम्र 29 वर्ष) निवासी सिहावत, जिला सीधी मप्र गाडी नंबर CG 04 NQ 7277 को 15.07.2024 से गाड़ी चला रहा था। 27.07.2024 को उक्त ड्रायवर ने ग्राम बिरकोनी से आगे जियो पेट्रोल पंप के सामने से 3 नए टायर, 280 लीटर डीजल और एक जैक चोरी कर वाहन कोयला लोडेड गाड़ी को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 316(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें – मवेशियों को कत्लखाना ले जा रहे दो लोगों पर कार्रवाई, 5 गाय-बछड़े छुड़ाए गए