Katrina Kaif Look From Tiger 3: सुपर स्टार सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) सिनेमाघरों पर दिवाली के मौके पर दस्तक देने वाली है। टाइगर 3 का ट्रेलर भी जल्द ही रिलीज होगा। । ट्रेलर के रिलीज से पहले मेकर्स ने Katrina Kaif का लुक शेयर कर दिया है। कैटरीना का लुक काफी शानदार है। कैटरीना का लुक देख फैंस फिल्म को लेकर और एक्साइटेड हो रहे हैं।
Salman Khan ने कैटरीना का लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें वह एक हाथ में बंदूक पकड़े नजर आ रही हैं और गोलियां बरसा रही हैं। वहीं दूसरे हाथ से Katrina ने रस्सी पकड़ी हुई है।
कैटरीना का पोस्टर सलमान ने शेयर किया
Katrina का लुक पोस्टर शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा- जोया। टाइगर 3 का ट्रेलर 16 अक्टूबर को आ रहा है। टाइगर 3 दिवाली पर हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।
Zoya🔥#Tiger3Trailer arriving on 16th October.#Tiger3 in cinemas this Diwali. Releasing in Hindi, Tamil & Telugu.#KatrinaKaif | #ManeeshSharma | @yrf | #YRF50 | #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/6e4sAN1ypY
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 10, 2023
फैंस एक्साइटेड
इस पोस्टर को देख एक फैन ने लिखा- ट्रेलर आने में 6 दिन बचे हैं। टाइगर और जोया। वहीं दूसरे ने लिखा- सलमान सर इंतजार नहीं हो रहा है अब टाइगर 3 का। एक ने लिखा- वाह.. ।
गौरतलब है कि टाइगर 3 को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है। आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के तले इसे प्रोड्यूस किया है। ये यशराज फिल्म्स स्पाइ यूनिवर्स की 5वी फिल्म है। एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान के बाद अब टाइगर 3 आ रही है। ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी। टाइगर 3 में सलमान और कैटरीना के अलावा इमरान हाशमी नजर आएंगे।