वैन खराब होने के बाद सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कार ने मारी टक्कर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. वैन खराब होने के बाद सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को एक कार ने टक्कर मार दिया, जिससे वे घायल हो गए। मामला महासमुंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिरकोनी स्थित एनएच 53 का है। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।

पुलिस ने प्रार्थी व निसदा (आरंग) निवासी मनोज कुमार साहू द्वारा कराए गए एफआईआर के आधार पर बताया कि 4 जनवरी को वह अपने साथी मन्नूलाल साहू, दीनदयाल साहू, अरूण कन्नौजे, शशि साहू, विश्वनाथ ध्रुव, चमन निषाद और माखन निषाद के साथ मारूति वैन CG 07 AS 2962 से तुरतुरिया गये थे।

पिकनिक मनाकर वापस अपने गांव निसदा जा रहे थे, इसी दौरान ग्राम बिरकोनी के पास मारूति वैन खराब हो गई, जिसे सड़क किनारे पेट्रोल पंप के सामने ग्राम बिरकोनी NH 53 के पास खड़ी करने के बाद गाड़ी से नीचे उतरकर प्रार्थी, दीनदयाल साहू और माखन निषाद रोड किनारे खडी होकर बातचीत कर रहे थे, उसी समय लगभग रात्रि 10:30 बजे तुमगांव से रायपुर की ओर जा रही कार क्रमांक CG 04 HS 8141 के चालक ने अपने कार को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुये प्रार्थी, दीनदयाल साहू और माखन को टक्कर मारते हुए, मारूति वैन CG 07 AS 2962 को भी ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया।

एक्सीडेंट से प्रार्थी के दोनों पैर कीे घुटने, बांये हाथ, दीनदयाल साहू के बांये कंधे, बांये पैर और माखन निषाद के सिर, मस्तक, चेहरे, कमर में चोट लगी है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 125(a), 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now