महासमुंद. ग्राम बेलसोंडा के रेलवे के क्रासिंग के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया, जिससे बाइक में सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। मामले की रिपोर्ट सिटी कोतवाली महासमुंद में दर्ज कराई गई है।
ग्राम नांदगांव के गोपाल निषाद पिता सुंदरलाल निषाद ने बताया कि 22 जून को मैं अपने साथी पीताम्बर ढीवर के मोटर सायकल TV SPORT क्र. CG 06 GT 1023 में मैं, पीताम्बर ढीवर, असदेव ढीवर तीनो नांदगांव से घोड़ारी सामान खरीदने के लिये गए थे।
वापस आते समय मोटर सायकल को पीताम्बर ढीवर चला रहा था, दोपहर करीब 2 बजे बेलसोण्डा रेलवे फाटक हनुमान मंदिर के पास पहुंचे थे। उसी समय सामने महासमुंद की ओर से आ रही ट्रक क्र0 CG 06 GZ 5301 के चालक ने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर सामने से हमारी मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया।
ठोकर लगने से तीनों मोटर सायकल सहित रोड में गिर गये। एक्सीडेंड से मेरे बांये हाथ,अंगुली, कलाई , पीछे सिर, कमर में चोट लगी है, तथा मेरे साथी पीताम्बर ढीवर के सिर, बांये पैर, सीने में चोट एवं असदेव ढीवर के सिर, जबड़े, बांये पैर में चोटें आई है । एक्सीडेंट कर ट्रक का ड्रायवर गाड़ी छोड़कर वहां से भाग गया। हम तीनों को वहां पर उपस्थित लोगों ने 112 वाहन को कॉल कर जिला अस्पताल महासमुंद इलाज हेतु भर्ती कराया। जहां से रेफर करने पर पीताम्बर ढीवर को रायपुर एवं असदेव ढीवर महासमुंद के निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – ससुराल जा रहे युवक की एक्सीडेंट में मौत