दो घटनाओं में तीन लोगों की मौत, एक घायल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. दुर्घटना के दो अलग मामलों में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक घायल हो गया। ये दोनों मामले सरायपाली और खल्लारी थाना क्षेत्र के हैं।

शादी का निमंत्रण देने जा रहे बाइक सवार एक व्यक्ति की एक्सीडेंट में मौत हो गई। सरायपाली पुलिस ने बताया कि सत कुमार नाग पिता सुकलाल नाग (45 वर्ष) सुरंगीपाली थाना बसना जिला महासमुंद 1 फरवरी को 10 बजे बजे शिव कुमार निषाद और सुनील निषाद के साथ मोटर सायकल सीजी 12 ए 4440 ग्राम सपोस से रायगढ़ शादी का निमंत्रण कार्ड देने जा रहे थे। मोटर सायकल को शिव कुमार निषाद चला रहा था। करीब 11:45 बजे एनएच 53 रोड चंद्रा निवास के सामने सरायपाली के पास पहुंचने पर सामने जा रही बिना नंबर ट्रैक्टर आयचर के चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक चला कर अचानक ब्रेक मार दिया, जिससे बाइक ट्रैक्टर के पीछे टकराकर एक्सीडेंट हो गई, जिससे शिव कुमार निषाद एवं सतकुमार नाग को सिर में गंभीर चोट आई और उनकी मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे सुनिल निषाद को चोटें आई है। कि आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 281,125(ए) 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

मड़ई देखकर लौट रहे युवक की एक्सीडेंट में मौत

खल्लारी थाना अंतर्गत ग्राम चरौदा से खुटेरी जाने वाले वन मार्ग में पेड़ से टकरा जाने से एक बाइक चालक की मौत हो गई।पुलिस ने  बताया कि राजेंद्र कुमार पिता फुल सिंह निवासी चरौदा बिना नंबर की प्लेटिना मोटर साइकिल से ग्राम अमलोर से मड़ई मेला देखकर 31 जनवरी-1 फरवरी की रात को लौट रहा था। इसी बीच पेड़ से टकरा जाने से उसकी मौत हो गई। खल्लारी पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now