महासमुंद. तेंदूकोना थाना अंतर्गत ग्राम भुरकोनी के एक बस स्टैंड में एक युवक के साथ 3 लोगों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घायल युवक के पिता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि सियाराम चक्रधारी पिता टोपराम चक्रधारी निवासी वार्ड नं 15 जगदल्ला, भुरकोनी ने रिपोर्ट कराया है कि उसका बड़ा लड़का कक्षा 12 वीं में हाईस्कूल भुरकोनी में पढ़ता है। 13 अगस्त की शाम 4.30 बजे वह अपने घर पर था। तब ग्राम भुरकोनी के दुर्जन यादव ने फोन करके बताया कि उसके बड़े बेटे के साथ कुछ लड़के मारपीट किए हैं।
यह भी पढ़ें – बम्हनी में ड्यूटी के दौरान सब-इंस्पेक्टर से मारपीट, वर्दी फाड़ी, ट्रक से कुचलने की धमकी
इसके बाद प्रार्थी भुरकोनी गया, जहां उसके लड़के के दाहिने तरफ कान के बगल में खून निकल रहा था एवं बायें तरफ भौं के ऊपर चोट के कारण सूजन आ गया था । पूछने पर उसने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ स्कूल का छुट्टी होने पर शाम करीब 4.30 बजे भुरकोनी बस स्टैण्ड में खड़ा था, तभी भुरकोनी के 3 लड़के रितेश निषाद, लेखराज ठाकुर, केशव तांडी गाली देते हुए हाथ मुक्का से मेरे साथ मारपीट कर जमीन पर गिरा दिया। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 115(1), 296, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें – सरपंच पति को पुरानी बातों को लेकर जान से मारने की धमकी