महासमुंद. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत एक्सीडेंट की तीन घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं में 2 लोगों की मौत हुई है और एक युवती समेत 3 लोग घायल हुए हैं। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामलों की विवेचना शुरू कर दी है।
पहले मामले में बसना पुलिस को प्रार्थी दिनेश पटेल ने बताया कि 10 अक्टूबर को सूचना मिली कि मेरे चचेरा भाई राजेश पटेल का एक्सीडेंट हो गया है। सरकारी अस्पताल बसना पहुंचकर देखा तो भाई राजेश की मृत्यु हो गई थी एवं उसके दोस्त नरोत्तम पटेल निवासी भंवरपुर व उसके पहचान के विजय पारेश्वर निवासी उडेला का ईलाज चल रहा था
नरोत्तम पटेल से पूछा तो उसने बताया कि स्कूटी क्र. CG06 HB 0143 में साहूडीपा दशकर्म में जा रहे थे। स्कूटी को मैं चला रहा था, राजेश पटेल बीच में नरोत्तम पटेल पीछे बैठा था, जैसे ही NH 53 रोड खेमडा ओवरब्रिज पहुंचे थे, सामने से टाटा ACE क्र0 CG07 CR 2904 के चालक ने अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर हमारी स्कूटी को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिसे तीनों को चोटें आई।
अस्पताल में डॉक्टर ने डाक्टर द्वारा चेक कर राजेश की मृत्यु हो जाना बताया । मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 106(1), 125(a), 281-BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है.
एक दूसरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि 9 अक्टूबर को क्षिरोद्रचंद साहू पिता बृजमोहन साहू (52 वर्ष ) मोहदा सरायपाली वर्तमान पता ग्राम सांकरा जिला महासमुंद ग्राम भतकुंदा वन दुर्गा मंदिर से पूजा पाठ कर मोटर सायकल बिना नम्बर स्पेलेंडर प्लस से वापस सांकरा आ रहा था, ग्राम टेमरी के पास पहुंचने पर पीछे से अज्ञात मोटर सायकल के चालक ने ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। सिर में चोट आने के बाद इलाज हेतु CHC बसना लाया गया जहां डॉक्टर ने चेक कर मौत हो जाना बताया। मामले की रिपोर्ट पर सांकरा पुलिस ने अज्ञात मोटर सायकल के चालक द्वारा धारा 106(1) BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें – सब्जी व्यवसायी को चाकू मारकर बाइक सवारों ने 7 हजार लूटे
एक्सीडेंट के तीसरे मामला तुमगांव थाना क्षेत्र का है, जिसमें कंप्यूटर सीखने गई एक युवती घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि 10 अक्टूबर की तिलेश्वरी ध्रुव एवं उसकी सहेली विनिता भिंजराज के स्कूटी क्रमांक CG 06 GG 5447 से कम्प्यूटर सीखने तुमगांव आई थी । करीबन 12 बजे तिलेश्वरी ध्रुव का एक्सीडेंट हो गया है। घटना में युवती के सिर, पैर, हाथ, कंधे में चोट लगी। जिसे जिला अस्पताल महासमुंद में भर्ती कराया गया। यहां से रेफर होने के बाद परिजनों ने उसे महासमुंद के निजी अस्पताल में दाखिल कराया। पुलिस ने युवती के पिता को बताया कि ईनोवा कार क्र OD 15 H 8843 का चालक द्वारा अपनी कार को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से ठोकर मार दिया था।