महासमुंद. बसना क्षेत्र में मारपीट के तीन मामले सामने आए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ जुर्म है।
पहले मामले में दो महिलाओं द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। बसना पुलिस को ललित कुमार निर्मलकर निवासी खरोरा ने बताया कि 18 अक्टूबर की दोपहर करीबन 12.45 बजे मैं और मेरी पत्नी गीतांजलि निर्मलकर नहाने के लिए खिरोद नाग के खेत में लगे बोर के पास गए थे। जहां से वापस लौटने पर सफेद निर्मलकर के घर के सामने शशि जगत व कीर्ति मंडावी आई और गाली गलौच किए हो कहकर शशि जगत ने अपने पहने चप्पल को निकालकर मेरे गाल व कमर में मार दिया व मुझे रेप केस में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2)बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।
मारपीट के दूसरे मामले में मंगली बाई बारिक निवासी ग्राम बेल्डीहपठार ने पुलिस को बताया कि 12 अक्टूबर को नानदाऊ खुटे के घर में कार्यक्रम था, जिसमें जास्मीन रात्रे एवं उसकी मां रामबाई रात्रे मेहमान बनकर आए थे। दोपहर करीबन 3 बजे प्रार्थिया बकरी का चारा लेने के लिए नानदाऊ खुटे के बाड़ी में गई थी, जिसे देखकर जास्मीन एवं रामबाई रात्रे गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। पुलिस ने रिपोर्ट आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
महिला के साथ मारपीट
मारपीट के तीसरे मामले में प्रार्थिया पदम बाई निर्मलकर ग्राम खरोरा ने बसना पुलिस को बताया कि 13 सितंबर की शाम करीबन 7.30 बजे गांव का रामाधीन गोंड मेरे घर के अंदर घुसकर मुझे गाली देते बुए मारने लगा। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 333-बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें – रिकवरी का काम करने वाले से दो लोगों ने की मारपीट