महासमुंद. उधार की रकम वापस मांगने गई महिला को चार लोगों ने जान से मारने की धमकी दी । रिपोर्ट पर सिंघोड़ा थाने में आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।
पुलिस को प्रमिला चौहान पति कलपराम चौहान निवासी ग्राम पैकिन ने बताया कि गांव के नूराधन तांडी ने मुझसे 35000 रुपए उधार लिया था, जिसे 21 जून को वापस करूंगा कहा था, उधार की रकम को मैं करीब 1:30 बजे ग्राम कोटवारिन सुमती छत्रे के साथ वापस लेने गई थी तब नूराधन तांडी द्वारा पैसा नहीं दूंगा जो करना है कर लेना, जाओ बोलकर मुझे गालियां दे रहा था।
इसी दौरान नूराधन का लड़का रूपेश तांडी, नरेश तांडी, एवं उसकी पत्नी सुशीला तांडी दौड़ते हुए आए और पैसा नहीं देंगे, जो करना है कर लेना कहकर सभी लोग एक राय होकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 34, 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें – टोपी निकालने से मना करने पर युवक से मारपीट, जान से मारने की धमकी