Yamaha FZ-X 150 cc Motorcycle: यामाहा ने अपनी इस बाइक में इंडियन राइडर्स के लिए हाईब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। ये टेक्नोलॉजी यामाहा की Fascino और Ray ZR में दिखी है। वहीं अब Yamaha FZ-X 150 cc बाइक को भी हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ लाया जा रहा है। Yamaha FZ-S मॉडल में भी नए कलर वेरिएंट लाएगी। यामाहा की ये दोनों बाइक्स FZ-X और FZ-S अपडेट के साथ भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च होने वाली हैं।
Yamaha FZ-X बाइक में हाईब्रिड टेक्नोलॉजी
यामाहा की FZ-X बाइक में हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के मिलने से इसमें इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर का फीचर भी मिलेगा। जिसकी मदद से थोड़े से इलेक्ट्रिक बूस्ट से बाइक को ज्यादा से ज्यादा आउटपुट प्राप्त होगा। । यामाहा FZ-X में एयर-कूल्ड, 149 cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है। बाइक में लगे इस इंजन से 12.4 hp की पावर मिलती है और 13.3 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ ही FZ-X में स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी दी गई है। वहीं इस मोटरबाइक को बिना किसी आवाज के चालू किया जा सकता है।
Yamaha FZ-X के फीचर्स व कीमत
यामाहा FZ-X में कलर TFT डिस्प्ले मिलेगा, जिससे इस बाइक में राइडर को कॉल/नोटिफिकेशन अलर्ट और म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल का फीचर मिलने वाला है। वहीं नया स्विचगियर भी मिलेगा, जिससे बाइक के शेष सभी फीचर्स को कंट्रोल किया जा सके। इंडियन मार्केट में मौजूद इस बाइक की कीमत 1.37 लाख से लेकर 1.41 लाख रुपये के बीच है। लेकिन नए फीचर्स के जुड़ने के बाद इस मोटरसाइकिल की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है।
यामाहा FZ-S नए रंग में
यामाहा FZ-X में अपडेट मिलने के साथ ही FZ-S को भी अपडेट के साथ लाया जा रहा है। Yama की इस मोटरसाइकिल में ग्रे/cyan कलर ऑप्शन को जोड़ा जा सकता है जोकि MT-15 और MT-03 में देखा जा सकता है।