Hero की बाइक्स को बेहतर माइलेज के लिए जाना जाता है। हीरो की कई बाइक एक लाख रुपये की रेंज में आती हैं और 50 kmpl से ज्यादा माइलेज देती हैं। इन बाइक्स की इस लिस्ट में हीरो पैशन प्लस का नाम भी शामिल है। लेकिन अब हीरो जबरदस्त माइलेज देने वाली ये बाइक महंगी हो गई है। कंपनी ने इसकी कीमत को बढ़ाने साथ ही बाइक के कलर वेरिएंट में भी बदलाव किया गया है।
Hero Passion Plus की नई कीमत क्या है?
हीरो पैशन प्लस की कीमत में बढ़ोतरी की वजह इस बाइक को मिला अपडेट है। पैशन प्लस लेटेस्ट OBD-2B एमिशन नॉर्म्स के अपडेट के साथ लाई गई है। इस बाइक की कीमत पहले 79,901 रुपये थी। कंपनी ने इस बाइक की कीमत में 1,750 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब हीरो पैशन प्लस की एक्स-शोरूम प्राइस 81,651 रुपये हो गई है।
Passion Plus की पावर रेंज
हीरो पैशन प्लस के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस बाइक में 97.2 cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 2-वॉल्व इंजन लगा है। यही इंजन स्प्लेंडर प्लस और HF डीलक्स में भी दिखता है। बाइक में लगे इस इंजन से 8,000 rpm पर 8.02 PS की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इस इंजन के साथ में 4-स्पीड गियर बॉक्स भी जुड़ा है। कंपनी दावा करती है कि ये बाइक 70 kmpl की माइलेज देती है।
हीरो पैशन प्लस नए कलर में
हीरो (Heor) की इस बाइक में दो नए कलर ऑप्शन को शामिल किया गया है। ये बाइक डुअल टोन बॉडी टोन पेंट स्कीम के साथ आई है। Hero Passion Plus ब्लैक कलर में रेड एसेंट्स के साथ लाई गई है। वहीं ब्लैक कलर में ब्लू एसेंट्स का ऑप्शन भी इस बाइक में दिया गया है। पैशन प्लस के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में ब्लैक 5-स्पोक अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
बुलेट 350 को टक्कर देगी Jawa की ये बाइक, पहले 500 कस्टमर को मिलेगा फायदा
कार बिक्री में Tata Motors ने महिंद्रा-हुंडई को पीछे छोड़ा, नंबर 1 पर इस कंपनी का दबदबा अब भी कायम