Sunday, September 8, 2024
HomeAutoकार बिक्री में इस ब्रांड का जलवा कायम, Tata और Mahindra को...

कार बिक्री में इस ब्रांड का जलवा कायम, Tata और Mahindra को पीछे छोड़ा

WhatsApp GroupJoin

Car Sales Report in India: इस साल मई 2024 की सभी गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में कारों ब्रांड के साथ उनके यूनिट मॉडल्स की कितनी बिक्री हुई, ये आंकड़े भी सामने आए हैं। इस रिपोर्ट में हम टॉप तीन कार ब्रांड्स के बारे में बताएंगे।

टॉप 3 ब्रांड्स

मई 2024 की जारी सेल्स रिपोर्ट में टॉप 3 में मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स का नाम शामिल है। इन तीनों कार निर्माता कंपनी में मारुति सुजुकी का जलवा कायम है। अप्रैल के मुकाबले इस कंपनी की सेल में 4.4 फीसदी की बढ़त दिखी है।

मारुति सुजुकी का जलवा बरकरार

Marutk Suzuki ने अप्रैल 2024 में 1,37,952 यूनिट्स की सेल की थी। वहीं मई 2024 में 4.4 फीसदी की बढ़त के साथ 1,44,002 यूनिट्स की सेल हुई । मई 2023 के मुकाबले एक साल बाद इस सेल में मामूली 0.2 फीसदी की ही बढ़त देखी जा सकती है। मई 2023 में मारुति ने 48,601 यूनिट्स कार की सेल की थी।

नंबर 2 पर हुंडई

मई 2024 की सेल्स रिपोर्ट कार निर्माता कंपनी हुंडई दूसरे स्थान पर रही। मई में इस कंपनी की 49,151 यूनिट्स गाड़ियां बिकी। जो अप्रैल 2024 की तुलना में 2.1 फीसदी कम है। अप्रैल में कंपनी ने 50,201 यूनिट्स की बिक्री की थी। बीते साल मई 2023 से मई 2024 की सेल्स रिपोर्ट की तुलना करें, तो हुंडई को पिछले साल के मुकाबले 1.1 फीसदी की बढ़त मिली है। क्योंकि मई 2023 में हुंडई की 48,601 यूनिट्स की सेल हुई थी।

टाटा तीसरे स्थान पर

टाटा मोटर्स की सेल में अप्रैल 2024 के मुकाबले 2.5 फीसदी की गिरावट आई है। अप्रैल में टाटा की 47,885 यूनिट्स की सेल हुई, वहीं मई महीने में कंपनी ने 46,700 यूनिट्स की बिक्री हुई। वहीं बीते साल यानी मई 2023 में कंपनी ने 45,880 यूनिट्स की सेल की थी ।

टॉप 10 लिस्ट में ब्रांड्स

मई 2024 की चार पहिया वाहनों की बिक्री रिपोर्ट में जहां मारुति सुजुकी पहले स्थान पर आई, हुंडई को दूसरा और टाटा मोटर्स को तीसरा स्थान मिला। वहीं Mahindra ने इस लिस्ट में चौथा स्थान, टोयोटा पांचवें, किआ छठें और होंडा सातवें स्थान पर आई है। MG मोटर्स ऑठवें, रेनॉ नौवें और फॉक्सवैगन का स्थान दसवां रहा।

यह भी पढ़ें – Toyota की गाड़ियों की खूब डिमांड, वेट कर रहे रहे लोग, जानें कितनी है Waiting Period

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular