Punch और Fronx को सीधी टक्कर देने आई Hyundai की ये धमाल कार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hyundai: भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई ने आज अपनी कार एक्सटर (Exter) का नया नाइट एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। हुंडई की ये कार में नए ब्लैक थीम में है। इसका स्टाइलिश लुक छा गया है। वैसे तो वाहन कंपनी हुंडई ने एक्सटर को पिछले साल देश में लॉन्च किया था, जिसकी अब तक करीब 93 हजार यूनिट्स की बिक्री चुकी हैं।

हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन (Hyundai Exter Knight Edition) को कंपनी ने SX और SX(O) के बीच में रखा गया है। यह कार 5 मोनोटोन और डुअल टोन रंगों के साथ बाजार में उतारी गई है। जिसमें स्टैरी नाइट, एटलस व्हाइट, रेंजर खाकी, रेंज खाकी विथ एवेंजर ब्लैक रूफ, एब्स ब्लैक, शैडो ग्रे और शैडो ग्रे विथ ब्लैक रूप स्टाइलिश रंग मौजूद हैं।

Hyundai Exter का नया एक्सटीरियर

हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन में एक नया ब्लैक ग्रिल और रियर स्किड प्लैट दिया गया है। साथ ही 15 इंच के डॉयमंड कट अलॉय व्हील्स, रेड बंपर, पिलर और टेलगेट भी लाल रंग के दिए गए हैं। वहीं कार के अंदर ब्लैक के साथ रेड स्टिच प्रदान कराई है। इस कार में फुटवेल लाइटिंग के साथ मेटल स्कफ प्लैट भी मिलती है।

हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन के बेहतरीन फीचर्स

कंपनी ने नई हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन के फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किए हैं। कार में आपको बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडीएएस, एयरबैग के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर सिस्टम मिलेगा। इसमें एक रेड फुटवेल लाइटिंग, ब्लैक सेटिन डोर हैंडल्स एंड स्टीयरिंग भी है।

हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन  का दमदार इंजन

हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन में 1.2 लीटर 4 सिलेंडर कप्पा पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है। ये इंजन 83 BHP की मैक्स पावर के साथ 113 NM का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलता है।

जानें रेट

हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन Ex Showroom कीमत 8.38 लाख रुपये से शुरू होकर 10.43 लाख रुपये तक जाती है। वहीं इसे कंपनी ने 8 अलग-अलग वेरिएंट्स में उतारा है। यह कार Tata Punch, Maruti Suzuki Fronx और निसान मैगनाइट जैसी कारों को सीधी टक्कर दे सकती है।

यह भी पढ़ें – Mahindra XUV 3XO: महिंद्रा इस यूनिक कार का इलेक्ट्रिक अवतार लॉन्च करने की तैयारी में

Advertisement
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Exit mobile version