Bharat Mobility Global Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (BMG Expo2025) में एक नई एयर टैक्सी को पेश किया गया है, जो कि सिटी ट्रांसपोर्ट के लिए एक नया और सस्टेनबल माध्यम होने वाला है। इस एयर टैक्सी का नाम शून्य है, इसे शहरों में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में फास्ट ट्रांसपोर्टेशन के लिए डिजाइन किया गया है।
eVTOL टेक्नोलॉजी पर बेस्ड इस एयर टैक्सी को भारत में 2028 तक बेंगलुरू से लॉन्च किए जाने का प्लान है। बेंगलुरु में लॉन्च करने के बाद इसे मुंबई, दिल्ली, पुणे और दूसरे शहरों में लाया जाएगा।
जानें एयर टैक्सी की स्पीड?
यह एयर टैक्सी 250 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार को 1 घंटे में तय कर सकती है। हालांकि इस एयर टैक्सी का उपयोग सिर्फ 20 से 30 किमी की छोटी दूरी के लिए किया जाएगा, जिसका मकसद भीड़वाड़ वाले इलाकों में समय की बचत करना है। शून्य एयर टैक्सी 6 यात्रियों और 1 पायलट को ले जाने की क्षमता रखती है, वहीं 680 किलोग्राम तक वजन उठाने में सक्षम है।
क्या होगा किराया?
इस टैक्सी का शु्रुआती किराया प्रीमियम टैक्सी सर्विस के बराबर होगा। हालांकि फ्यूचर में इसे ऑटो-रिक्शा के बराबर किफायती बनाने का प्लान है। सरला एविएशन के को-फाउंडर और सीईओ एड्रियन श्मिट के मुताबिक, शून्य न सिर्फ एक तकनीकी उपलब्धि है बल्कि भारत में शहरी ट्रैफिक को फिर से परिभाषित करने का दृष्टिकोण है। एयर टैक्सी ट्रैफिक जाम और प्रदूषण जैसी चुनौतियों का समाधान करते हुए भारत की आर्थिक क्षमता के लिए काफी मदद करेगा।