महासमुंद. मंदिरों में चोरी के मामले बढ़ने लगे हैं। बसना के दुधीपाली के शिव मंदिर में चोरी की घटना के बाद अब पटेवा क्षेत्र के पतई माता मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है।
घटना को लेकर पतईमाता मंदिर विकास समिति का उपाध्यक्ष खोम सिन्हा ने पटेवा थाने में एफआईआर कराई है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि 07 नवंबर को पतईमाता मंदिर के पुजारी दिलेश्वर वैष्णव द्वारा फोन के माध्यम से बताया कि वह पतई माता मंदिर में सुबह 9 बजे पतई माता मंदिर में पूजा करने आया तो पतईमाता मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी हुई।
इसके बाद प्रार्थी, पतईमाता मंदिर के अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, सचिव हरीश देवांगन, उपाध्यक्ष रोशन पटेल, सह सचिव सीताराम ध्रुव, मीडिया प्रभारी पीयूष अग्रवाल तथा अन्य सदस्य सभी वहां पहुंचे जहां देखा कि पतईमाता मंदिर के मुख्य दरवाजा का कुंडी टूटा हुआ था व पतईमाता मूर्ति में लगे चांदी का मुकुट कीमत करीबन 5,000 रुपये, मूर्ति ऊपर लगे चांदी की छत्र कीमत करीबन 14000 रुपये, दान पेटी मे रखे नगदी रकम करीबन 5000 रुपये तथा मंदिर में बने ज्योत कक्ष से एम्पली फायर कीमत करीबन 4000 रूपये कुल करीबन 28,000 रुपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 (डी) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। गौरतलब है कि बसना थाना क्षेत्र के ग्राम दुधीपाली के शिव मंदिर से भी करीबन 22 हजार के सामान की चोरी की घटना भी सामने आ चुकी है।