Monday, December 23, 2024
HomeAutoMaruti और Skoda की इन दो कारों की मार्केट में जल्द एंट्री,...

Maruti और Skoda की इन दो कारों की मार्केट में जल्द एंट्री, जानें फीचर्स और पावर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Car Launching Under 10 Lakh Rupees: इन दिनों इंडियन मार्केट में कई नई कारें लॉन्च की जा रही हैं। पिछले दिनों निसान की ओर से अफॉर्डेबल कीमत पर नई मैग्नाइट लॉन्च की गई थी, ऐसे में अब 10 लाख रुपये के बजट के अंदर इन दो कंपनियों की दो नई कारें मार्केट में एंट्री लेने जा रही हैं। ये नई कारें Maruti Dzire और Skoda की Kylaq है, ऐसा माना जा रहा है कि इन कारों को10 लाख रुपये के बजट के अंदर लाया जा सकता है।

मारुति डिजायर की लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है ये कार पहले से ज्यादा प्रीमियम हो सकती है। इस कार में स्लिम हेडलैम्प्स लगी हो सकती हैं, जिसे क्रोम लाइन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। Maruti की इस कार में पिछले मॉडल की तुलना में बड़ी ग्रिल लगी मिलने की संभावना है। मारुति डिजायर की लंबाई पहले की तरह 4 मीटर की रेंज में ही आ सकती है। वहीं इसके पीछे भी बड़ी क्रोम लाइन लगाई जा सकती है, जो कि टेललैम्प्स के साथ जुड़ी होगी।

मारुति डिजायर (Maruti Dzire)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति डिजायर के न्यू जनरेशन मॉडल के पावरट्रेन में बदलाव किया जा सकता है। इस कार में नई स्विफ्ट की तरह Z-सीरीज, 3-सिलेंडर इंजन लगा होने की संभावना है। इंजन के साथ में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन के साथ स्टैंडर्ड मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया जा सकता है। Maruti का ये नया मॉडल ऑटोमेकर्स की सेल में बढ़ोतरी कर सकता है।

Skoda Kylaq

वहीं दूसरी लॉन्च Skoda Kylaq की होगी। यह भारत में 6 नवंबर को लॉन्च की जा सकती है। इस SUV की लम्बाई 4 मीटर से कम रहने वाली है, जिसमें 1.0L का TSI टर्बो पेट्रोल लगा मिल सकता है, इसके साथ ही यह 6 स्पीड मैन्युअल और AT गियरबॉक्स वाला होगा। सेफ्टी के लिए इस मॉडल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular